ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार? PTI का विरोध-प्रदर्शन, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

PTI चुनाव नतीजों के खिलाफ लाहौर, फैसलाबाद, रावलपिंडी, मुल्तान, बहावलपुर, डेरा गाजी खान और गुजरांवाला में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) में 2024 के आम चुनाव के अघोषित नतीजों के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों के नेशनल असेंबली की अधिकांश सीटों पर जीत मिली है. लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में सरकार बनाने का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है. मतगणना शुरू होने के तीन दिन बाद भी नेशनल असेंबली की 7 सीटों पर नतीजों का ऐलान नहीं हो सका है.

इसके अलावा, इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी PTI चुनाव में कथित धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PTI चुनाव नतीजों के खिलाफ लाहौर, फैसलाबाद, रावलपिंडी, मुल्तान, बहावलपुर, डेरा गाजी खान और गुजरांवाला में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा दक्षिण पंजाब में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जाने की बात कही जा रही है. रविवार यानी 11 फरवरी की दोपहर दो बजे PTI के समर्थक इस्लामाबाद में विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

अब तक के नतीजों में किसे कितनी सीटें?

  • PTI समर्थित उम्मीदवार- 93

  • PMLN- 74

  • PPP-54

  • अन्य- 36

7 सीटों पर नतीजे जारी नहीं हुए हैं

10 फरवरी को PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर इजाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दर्जनों सीटों पर धांधली का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि RO ने नागरिक प्रशासन और पुलिस की मदद से चुनाव नतीजे बदल दिए हैं. जिसके खिलाफ उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.

जिन सीटों पर नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं वे सभी बलूचिस्तान प्रांत के हैं.
  • बलूचिस्तान का निर्वाचन क्षेत्र 251-एनए (शिरानी-कम-झोब-कम-किला सैफुल्लाह)

  • बलूचिस्तान निर्वाचन क्षेत्र 252-एनए (मोसिखेल सह बरखान सह लोरलाई)

  • बलूचिस्तान का निर्वाचन क्षेत्र 254-एनए (झाल मगसी सह कच्ची सह नसीराबाद)

  • बलूचिस्तान का निर्वाचन क्षेत्र 258-एनए (पंजगुर लेसर कैचमेंट)

  • बलूचिस्तान निर्वाचन क्षेत्र 260-एनए (चाघी कुम नुश्की कुम खरन)

  • बलूचिस्तान निर्वाचन क्षेत्र 261-एनए (सौरब कम कलात कम मस्तुंग)

  • बलूचिस्तान निर्वाचन क्षेत्र 266-एनए (फोर्ट अब्दुल्ला किम चमन)

इमरान खान की बहन ने चुनाव में धोखाधड़ी का लगाया आरोप

ब्रितानी न्यूज सर्विसस्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा कि उनके भाई ने 8 फरवरी को सलाखों के पीछे से पाकिस्तान में क्रांति को प्रेरित किया है.

उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर चुनाव में धोखाधड़ी देखी गई है.

इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि निर्दलीयों के पास दो-तिहाई बहुमत है और उन्हें शासन करने का अधिकार है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रतीक क्रिकेट बैट के मुद्दे पर बोलते हुए, जिसे चुनाव से कुछ समय पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था, उन्होंने कहा, "उन्होंने 15 मिलियन लोगों से प्रतीक को पहचानने का अधिकार छीन लिया. वह बल्ला यह एक प्रतीक था कि 1.5 करोड़ लोग जो इलिटरेट हैं, वे अपने उम्मीदवार को पहचानते हैं."

0

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू: पुलिस

आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि शहर में धारा 144 लागू है. पुलिस का कहना है कि भीड़ को उकसाना भी अपराध है. उनका कहना है कि किसी भी अवैध जमावड़े पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शहर की पुलिस ने एक्स पर ट्वीट के जरिए कहा, "कुछ लोग चुनाव आयोग और अन्य सरकारी संस्थानों के आसपास अवैध जमावड़े को उकसा रहे हैं."

नवाज और भुट्टो क्या कर रहे हैं?

चुनाव आयोग के अब तक के अनाधिकारिक नतीजों में भले ही इमरान समर्थित उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं लेकिन नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स लीग है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों दल मिलकर सरकार बनाने के दावा पेश कर सकते हैं.

इसके लिए पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ के बीच बैठक भी हुई.

पीएमएल-एन की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब का कहना है कि शाहबाज शरीफ और आसिफ जरदारी के बीच हुई बैठक में 'कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका' और अब 'आगे की बातचीत पर सहमति बनी है'.

प्रांतीय चुनावों में किसका दबदबा?

8 जनवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव के साथ प्रांतीय चुनाव भी कराए गए थे. प्रांतीय विधानसभा चुनाव में सिंध में पीपुल्स पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं खैबर पख्तूनख्वा में इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों को स्पष्ट बहुमत मिला है. पंजाब विधानसभा में मुस्लिम लीग-नवाज आगे है. जबकि बलूचिस्तान में पीपुल्स पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×