ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा: 3 घंटे बाद मोदी को आई याद – पहले शूटिंग, रैली, फिर ट्वीट

‘14 फरवरी को पुलवामा में कार बम हमला हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोटो-शूट से फुर्सत नहीं थी.’

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘14 फरवरी को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में कार बम हमला हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोटो-शूट से फुर्सत नहीं थी.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ये आरोप लगाए हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने.

उन्होंने 22 फरवरी को ट्वीट किया कि, “40 सैनिकों की शहादत की खबर आने के तीन घंटे बाद तक ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ एक फिल्म के लिए शूट करते रहे. देश और शहीदों का परिवार गम के सागर में डूबा था, और वो (पीएम मोदी) अपने फोटो-शूट के लिए हंस रहे थे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने जिम कॉर्बेट में प्रधानमंत्री मोदी के फोटो-शूट की तस्वीरें भी शेयर कीं.

एक तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं, जबकि दो अन्य तस्वीरों में मोटरबोट की सवारी का आनंद ले रहे हैं.

संगीन आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद ट्वीट किया. सुरजेवाला ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के फोटो-शूट की तस्वीरें दिखाई थीं. साफ है कि कांग्रेस पुलवामा हमले का मुद्दा गरमाकर बीजेपी पर हमला तेज करना चाहती है.

लेकिन, कांग्रेस के ताजा हमले से एक गंभीर सवाल उठ खड़ा हुआ है: पुलवामा में जिस वक्त कार बम हमले ने CRPF के 40 जवानों की जान ली, उसके ठीक बाद पीएम मोदी क्या कर रहे थे?

सवाल का जवाब कांग्रेस के आरोपों और बीजेपी के बचाव में है. बीजेपी की दलील है कि पीएम ने कुछ भी गलत नहीं किया. फिर भी उस दिन पीएम मोदी क्या कर रहे थे, इसकी तफ्तीश दो सबूतों से की जा सकती है. पहला सबूत है, कांग्रेस की शेयर की गई तस्वीरें और दूसरा सबूत है 14 फरवरी, यानी हमले वाले दिन मीडिया में आई खबरें.

0

तस्वीरें पूरी कहानी नहीं बतातीं

कम से कम एक तस्वीर, यानी मोदी के मोटरबोट सवारी की तस्वीर पुलवामा हमले के पहले ली गई थी.

उत्तराखंड के एक BJP सोशल मीडिया कार्यकर्ता ने वो तस्वीर 14 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर पोस्ट की थी. यानी पुलवामा हमले से थोड़ी देर पहले.

लेकिन कैमरे के सामने पोज देते मोदी की तस्वीर हमले के बाद ली गई प्रतीत होती है. उस वक्त सूरज की रोशनी कम थी. हालांकि इसका कारण या तो ढलता हुआ दिन हो सकता है, या फिर खराब मौसम. फिर भी संभावना है कि ये तस्वीर पुलवामा हमले के बाद ली गई हो.

14 फरवरी को क्या कर रहे थे PM मोदी? ऐसी थी मीडिया कवरेज

इस सवाल के जवाब में ज्यादा गंभीर सबूत उस दिन की मीडिया कवरेज से मिलते हैं. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया और अन्य मीडिया स्रोतों की रिपोर्ट के मुताबिक 14 फरवरी को पीएम मोदी की दिनचर्या एक सूत्र में पिरोने की कोशिश की जा सकती है:

7 AM: पीएम मोदी देहरादून के जॉली ग्रान्ट हवाई अड्डे पर उतरे. खराब मौसम के कारण जिम कॉर्बेट के लिए उनकी रवानगी में देरी हुई.

11:15 AM: पीएम मोदी हैलिकॉप्टर से जिम कॉर्बेट के लिए रवाना हुए.

सबसे पहले वो कालाघाट पहुंचे, जो पार्क के प्रवेश-द्वारों में एक है. वहां से वो ढिकाला गए, जहां उन्होंने जंगल के पैदल-मार्ग का दौरा किया.

जंगल पैदल-मार्ग का दौरा करने के बाद वो किन्नौली स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहुंचे.

पीएम मोदी ने कोटद्वार और कालाघाट के बीच पंखराऊ में टाइगर सफारी की शुरुआत की. एक अनुमान के मुताबिक पीएम मोदी ने जिम कॉर्बेट पार्क में करीब चार घंटे बिताए. बताया जाता है कि इसी दौरान उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए फोटो-शूट भी किया.

3:10 PM: पुलवामा में कार बम हमला हुआ. इसके फौरन बाद उससे जुड़ी खबरें आनी शुरु हो गईं.

4 PM: पीएम मोदी जिम कॉर्बेट से रवाना हुए. कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें रुद्रपुर में एक रैली को सम्बोधित करना था, लेकिन दूरदर्शन और पीटीआई के मुताबिक खराब मौसम के कारण रैली कैन्सिल करनी पड़ी.

5:10 PM: टेलीफोन के जरिये मोदी ने रुद्रपुर रैली को सम्बोधित करना आरम्भ किया, लेकिन अपने सम्बोधन में पुलवामा हमले का कोई जिक्र नहीं किया. दिलचस्प बात ये थी कि जिस वक्त दूरदर्शन पीएम मोदी के भाषण का प्रसारण कर रहा था, उसी वक्त टिकर पर पुलवामा हमले में मारे गए CRPF जवानों के बारे में जानकारियां भी चल रही थीं.

‘14 फरवरी को पुलवामा में कार बम हमला हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोटो-शूट से फुर्सत नहीं थी.’
जब टेलिफोन के जरिये मोदी रुद्रपुर रैली को सम्बोधित कर रहे थे तो उस वक्त सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की खबरें लगातार आ रही थीं.
(फोटो: Doordarshan News screegrab)  

6:46 PM: मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले की निन्दा करते हुए ट्वीट किया. अब तक आतंकी हमला हुए साढ़े तीन घंटे बीत चुके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं:

तथ्य: जिस वक्त पुलवामा हमला हुआ और खबरें आनी शुरु हुईं, उस वक्त पीएम मोदी जिम कॉर्बेट में थे.

सवाल:

  • क्या जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त मोदी डॉक्यूमेंट्री के लिए शूटिंग में व्यस्त थे?
  • क्या उन्हें हमले के बारे में जानकारी दी गई?
  • अगर हां, तो क्या हमले की जानकारी मिलने के बाद भी उन्होंने डॉक्यूमेंट्री के लिए शूटिंग जारी रखी?
  • हमले पर पीएम की प्रतिक्रिया आने में देरी की वजह क्या थी?

तथ्य: हमला होने के करीब दो घंटे बाद, यानी शाम 5:10 बजे पीएम मोदी टेलिफोन से रुद्रपुर रैली को सम्बोधित कर रहे थे. अपने भाषण में उन्होंने हमले का कोई जिक्र नहीं किया, बल्कि लोगों को “बधाईयां” देते रहे. वो रैली को मोबाइल फोन से सम्बोधित कर रहे थे. यानी साफ था कि वो पहुंच से बाहर नहीं थे, जैसा कुछ लोगों का दावा था.

सवाल:

  • क्या रैली को सम्बोधित करने से पहले पीएम मोदी को हमले के बारे में जानकारी थी?
  • अगर हां, तो उन्होंने रैली को सम्बोधित करना जारी क्यों रखा?
  • और अगर उन्हें हमले की जानकारी नहीं थी, तो ये सूचना उनसे क्यों छिपाई गई?
  • इतने गंभीर हमले के बाद एक राजनीतिक रैली को सम्बोधित करना संवेदनाहीनता है. इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए – प्रधानमंत्री को, जिन्होंने इतने गंभीर हमले की जानकारी के बाद भी रैली करना जरूरी समझा, या गृह मंत्रालय और NSA को, जिन्होंने उन्हें जानकारी देना आवश्यक नहीं समझा?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तथ्य: आतंकी हमले पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया शाम 6:46 बजे एक ट्वीट के रूप में आई, हमले के करीब तीन घंटे और उनकी रुद्रपुर रैली के करीब डेढ़ घंटे बाद.

सवाल:

  • क्या आतंकी हमले के बारे में आम लोगों में प्रतिक्रिया देने के बजाय एक राजनीतिक रैली ज्यादा जरूरी थी?

डैमेज कंट्रोल

कांग्रेस के आरोपों के जवाब में दो दिनों से तीन कहानियां सामने आ रही हैं:

  • इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट का दावा है कि हमले की खबर सुनने के बाद पीएम मोदी ने खाना नहीं खाया जबकि कांग्रेस का दावा है कि हमले की जानकारी मिलने के बाद भी पीएम मोदी नाश्ता करना नहीं भूले.
  • गुरुवार को दो न्यूज चैनलों ने खबर चलाई कि पीएम मोदी ने हमले के बारे में नहीं बताए जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल को डांटा लेकिन फौरन चैनलों ने ये खबर चलाना बंद कर दिया.
  • The Economic Times ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया कि पीएम मोदी जिम कॉर्बेट से करीब 4 बजे रवाना हुए. वो आतंकी हमले के बारे में देर से जानकारी देने पर नाराज थे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि आतंकी हमले के कारण उन्होंने रुद्रपुर रैली कैन्सिल कर दी.

हालांकि ये खबरें काफी हद तक मोदी के पक्ष में हैं, फिर भी कई सवाल अनुत्तरित हैं:

  • NewsX और The Economic Times – दोनों का कहना है कि मोदी को हमले के बारे में देर से जानकारी दी गई. NewsX इसके लिए अजित डोवाल को जिम्मेदार बताता है, लेकिन The Economic Times किसी को जिम्मेदार नहीं बताता.
  • अगर ऊपर बताई गई किसी भी कहानी में सच्चाई है, तो ये कहानी उस सरकार के बारे में क्या कहती है, जिसमें इतने गंभीर आतंकी हमले के बारे में पीएम मोदी को नहीं बताया जाता है?
  • 14 फरवरी को दूरदर्शन और PTI की रिपोर्ट साफ-साफ कहती है कि मोदी की रुद्रपुर रैली खराब मौसम के कारण कैन्सिल हुई, न कि आतंकी हमले के कारण, जो The Economic Times के दावे से बिलकुल अलग है.
  • अगर वास्तव में पीएम मोदी आतंकी हमले की खबर देर से दिये जाने पर नाराज थे, तो उन्होंने रैली को फोन से सम्बोधित ही क्यों किया? क्यों नहीं रैली पूरी तरह कैन्सिल कर दी?
  • और अगर किसी कारणवश वो रैली को कैन्सिल नहीं कर पाए, तो रैली में अपने गुस्से का इजहार करने से उन्हें किसने रोका था?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हो सकता है कि कांग्रेस की दिखाई तस्वीरें पुख्ता सुबूत ना हों और नाश्ता करने का कांग्रेस का दावा सिर्फ राजनीतिक आडम्बर हो, फिर भी इस पूरे प्रकरण में कई सवाल हैं, जिनका जवाब सरकार को देना है. विभिन्न तथ्यों की जांच करने पर सिर्फ तीन संभावनाएं दिखती हैं:

  1. शीर्ष स्तर के अधिकारी एक-दूसरे को इतने संगीन आतंकी हमले की जानकारी नहीं दे सके. ये संवेदनहीनता उनके समझ की नाकामी बताता है.
  2. आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद भी पीएम अपने फोटो-शूट और रुद्रपुर की रैली (बेशक फोन के जरिये) में व्यस्त थे. उनकी इस संवेदनहीनता पर अचंभा होता है.
  3. हो सकता है कि पहुंच के बाहर रहने के कारण जिम कॉर्बेट में पीएम को जानकारी न मिली हो. लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी उन्होंने रैली को सम्बोधित करना जरूरी समझा, जिसमें उन्होंने आतंकी हमले का कोई जिक्र नहीं किया. ये स्थिति ना सिर्फ सरकार की संवेदनहीनता की, बल्कि निष्ठुरता की भी परिचायक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें