ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा अटैक पर बोले इमरान खान,भारत ने हमला किया तो देंगे जवाब

15 फरवरी को पुलवामा में हुआ था अटैक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान सामने आया है. इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मसले पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर भारत ने हम पर हमला किया तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. वहीं इमरान ने ये भी कहा है कि अगर पुलवामा हमले पर भारत सबूत देता है तो हम जांच की गारंटी देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान ने कहा -

पाकिस्तान पर इस हमले का इल्जाम लगाया जा रहा है. लेकिन आखिर इससे पाकिस्तान को क्या फायदा वाला है. उन्होंने कहा कि हम भारत से बातचीत के तैयार हैं. इस हमले के लिए पाकिस्तान हर जांच के लिए तैयार है. नए पाक में दहशतगर्दी की जगह नहीं है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के क्या मायने हैं? यहां समझिए

‘हमले कराने की बात सोचना भी मूर्खता’

इमरान खान ने कहा कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की यात्रा को दौरान पाकिस्तान ऐसा हमला कराएगा ये सोचना भी मूर्खता है. पाकिस्तान को ये हमला कराने से क्या फायदा है? पाकिस्तान स्थिरता की तरफ जा रहा है तो हम ऐसा क्यों करेंगे. इमरान ने कहा-

15 फरवरी को पुलवामा में हुआ था अटैक
ये नया पाकिस्तान है, ये हमारे हित में है कि हमारी जमीन से ना ही कोई दहशतगर्दी करे और ना ही हमारे यहां दहशतगर्दी करे. भारत सरकार हमें सबूत दे, पाकिस्तान इस घटना की पूरी तहकीकत कराने को तैयार है.
15 फरवरी को पुलवामा में हुआ था अटैक

इमरान खान ने आगे कहा- हम भारत से बातचीत के लिए दहशतगर्दी पर चर्चा करने के लिए भी तैयार हैं. पाकिस्तान को आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पाकिस्तान हर मुद्दे पर भारत से बातचीत के लिए तैयार है. भारत में चुनाव का साल है, इसलिए हमले की  बात हो रही है.

इमरान ने कहा कि सेना के जरिए कश्मीर का मुद्दा हल नहीं होगा. हिंदुस्तान में मीडिया, राजनेता सब कह रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए. भारत में चुनाव का साल है, इसलिए पाकिस्तान पर हमला करने की बात हो रही है.अगर पाकिस्तान पर हमला किया गया तो पाकिस्तान सिर्फ सोचेगा नहीं बल्कि जवाबी कार्रवाई करेगा.जंग शुरू करना आसान है, जंग किधर जाएगी ये कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-

पुलवामा अटैक : सेना ने कहा,घाटी में जो बंदूक उठाएगा,मारा जाएगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×