पंजाब में जहरीली शराब पीने के चलते कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तीन जिलों में अब तक कुल 21 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. इस मामले को लेकर अब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.
बताया गया है कि पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और तारण में ये जहरीली शराब सप्लाई हुई थी. जिसके बाद इसे पीने वाले लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. अब तक 21 लोगों की मौत हुई है, कुछ लोग गंभीर भी बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा,
पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और तारण में संदिग्ध शराब के चलते हुई मौतों को लेकर मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. जालंधर डिवीजन के कमिश्नर इस जांच को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा उनके साथ एसएसपी और अन्य ऑफिसर भी साथ रहेंगे. जो भी दोषी पाया जाता है उसे बख्शा नहीं जाएगा.कैप्टन अमरिंदर सिंह
पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. फिलहाल पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये शराब कहां से और किसने सप्लाई की थी. साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए भी तैयारी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अभी इस जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)