ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरा प्रकरण के दौरान हुए दंगों की SIT करेगी जांच  

कोर्ट ने 3 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर तमाम दंगों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को डेरा सच्चा सौदा प्रकरण के दौरान राज्य में हुए दंगों की जांच एसआईटी से कराने का निर्देश दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत में जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी पाया गया, तो उसके बाद कई जगह दंगे भड़क गए थे. कोर्ट ने एडीजीपी रैंक के पुलिस अफसर की अगुवाई में 3 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर तमाम दंगों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

हाईकोर्ट ने यह भी साफ किया है कि दंगों को लेकर दर्ज एफआईआर की कैंसिलेशन रिपोर्ट हाई कोर्ट की जानकारी में लाए बिना नहीं होगी और एसआईटी इलाका मजिस्ट्रेट को जांच की स्टेटस रिपोर्ट देंगे. सरकार को ये आदेश जस्टिस एस. एस. सारों, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अवनीश झिंगन की बेंच ने मंगलवार को दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने कहा- युद्ध जैसे थे हालात

हाई कोर्ट ने इलाका मजिस्ट्रेट को अपनी रिपोर्ट 27 सितंबर को मामले की सुनवाई पर पेश करने के निर्देश भी दिए हैं.

बेंच ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी पाए जाने के बाद हुई हिंसा से निपटने के लिए की गई पुलिस कार्रवाई पर संतोष भी जाहिर किया. बेंच ने कहा कि उस दिन युद्ध जैसे हालात थे और ऐसे में युद्ध जैसी स्थिति की तरह ही लड़ा जाना चाहिए था.

जिस तरह से पुलिस और अर्धसैन्य बलों ने हालातों से डील किया, उससे लोगों में संदेश पहुंचा है कि अगर भविष्य में ऐसी नौबत फिर आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हाई कोर्ट

बेंच ने यह भी कहा कि पुलिस को किसी भी सूरत में कमजोर नहीं नजर आना चाहिए और सख्ती भी जरूरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×