पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन और बढ़ सकता है, इस मामले में शुक्रवार को कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा. वहीं सीएम ने किसानों को छूट देने की भी बात की है. सीएम ने कहा है कि इस बार अच्छी फसल हुई है, इसलिए किसानों को छूट दिया जा सकता है. 15 अप्रैल से फसल की विक्री शुरू की जाएगी.
सीएम ने कहा-लॉकडाउन किसानों के लिए खुलेगा जनरल पब्लिक के लिए नहीं, पब्लिक के अलग-अलग फेज में लॉकडाउन खोला जाएगा.
पंजाब में कोरोना से लड़ने के लिए तैयारियों पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा-
हमारी तैयारी के 4 फेज हैं- 2000 बेड, 10000 बेड, 30000 हजार बेड और एक लाख मरीज हुए तो कैसे क्या किया जाएगा.
वहीं केंद्र से 15000 करोड़ का पैकेज मिलने पर सीएम ने कहा- हमने 150-200 हजार करोड़ के लिए मांग की थी, लेकिन हमें इतने ही मिले हैं, जो नाकाफी हैं. पंजाब में कोविड-19 के कुल 130 मामले सामने आए हैं और राज्य में 11 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 5709 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 6412 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 199 लोगों की मौत हो चुकी है. 503 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
देश के कई राज्य कोरोना से प्रभावित हैं, सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली है. महाराष्ट्र में प्रशासन के तमाम इंतजाम के बाद भी मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे हालात को देखते हुए यही लगता है कि 14 अप्रैल के बाद भी देश के कुछ राज्यों से लॉकडाउन हटाना मुश्किल होगा. 21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
पूरी दुनिया में मचा हाहाकार
दुनिया भर में 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं, अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
इटली में सबसे अधिक 17,669 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहां कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा एक लाख 39 हजार 422 है, इसके बाद कुल एक लाख 52 हजार 446 संक्रमित मामलों सहित 15,238 मौतों के साथ स्पेन में स्थिति सबसे अधिक गंभीर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)