ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के टीचर Oxford,Harvard में ट्रेनिंग लेंगे, नहीं लिया जाएगा कोई और काम- CM

मुख्यमंत्री ने राज्य भर में सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए शटल बस सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने 8,736 शिक्षकों को नियमित करने की घोषणा की है. जिसमें से 5,442 शिक्षा सेवा प्रदाता और 1130 समावेशी शिक्षा स्वयंसेवक शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब में अक्टूबर से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक यूजीसी (UGC) वेतनमान लागू करना होगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की सेवाओं को केवल शिक्षण कार्यों में ही इस्तेमाल करने की घोषणा करते हुए कहा कि इनका उपयोग किसी भी गैर-शैक्षणिक कार्य के लिए नहीं किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्राओं के लिए शटल बस सेवा भी शुरू

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डिजिटल शिक्षा को समय की मांग बताते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर कम्पटीशन करना जरुरी है, जिसके कारण दिल्ली सरकार की तर्ज पर नए शिक्षण कौशल हासिल करने के लिए ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और अन्य प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को भेजने का निर्णय लिया गया है. मान ने कहा कि एक शिक्षक का बेटा होने के नाते वह शिक्षकों की बुनियादी जरूरतों, समस्याओं और दुर्दशा को जानते हैं.

श्री आनंदपुर साहिब में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 8736 शिक्षकों की सेवा नियमित करने की खबर शेयर करते हुए खुशी हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, "इस पवित्र भूमि में और इस शुभ दिन पर, 5442 शिक्षा सेवा प्रदाताओं, 1130 समावेशी शिक्षा शिक्षकों और अन्य की सेवाओं को नियमित किया जाएगा."

मुख्यमंत्री ने राज्य भर में सरकारी स्कूली छात्राओं के लिए शटल बस सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×