ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब CM का फैसला, अब हर सरकारी नौकरी के लिए डोप टेस्ट जरूरी

पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में रिक्रूटमेंट से लेकर सर्विस के हर स्टेज पर डोप टेस्ट कराए जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हर सरकारी नौकरी के लिए डोप टेस्ट को जरूरी कर दिया है. पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में रिक्रूटमेंट से लेकर सर्विस के हर स्टेज पर डोप टेस्ट कराए जाएंगे. सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को नोटिफिकेशन जारी करने के और इस संबंध में दूसरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से ड्रग्स की तस्करी के लिए मौत की सजा की सिफारिश करने फैसला किया. ड्रग्स की ओवरडोज से हुई मौत की घटनाओं को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना हो रही है. इस फैसले का मकसद है कि मौत की सजा इस अपराध को रोकने के काम आ सकती है. पंजाब के कई हिस्सों से ड्रग्स के ओवरडोज से युवकों की मौत की खबरे आ रही हैं और लोगों में गुस्सा है. ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ एक जुलाई से राज्य में ‘ब्लैक वीक एगेंस्ट चिट्टा' अभियान चलाया जा रहा है.

विपक्ष लगातार हमलावर

पंजाब की कांग्रेस सरकार पर ड्रग्स की इस समस्या को दूर करने का भारी दबाव है. दरअसल, राज्य में इससे पहले की बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल की सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने ड्रग्स तस्करी को मुद्दा बनाया था. साथ ही इस बड़ी समस्या को दूर करने का वादा भी किया था. ऐसे में AAP और शिरोमणि अकाली दल, राज्य सरकार पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि चार हफ्ते में इस समस्या को खत्म करने का वादा करने वाली ये सरकार इस बुराई को दूर करने में बिलकुल नाकाम रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×