विवादित कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई हफ्तों से चल रहा पंजाब के किसानों का रेल रोको आंदोलन फिलहाल खत्म हो गया है. किसानों ने सरकार के बाचतीत की शर्त पर 15 दिनों के लिए अपने इस आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया. जिसके बाद अब सोमवार से पंजाब में सभी ट्रेनों की आवाजाही एक बार फिर से शुरू होगी.
हालांकि किसानों ने ये साफ कर दिया है कि अगर सरकार से बातचीत नहीं हो पाती है तो 15 दिनों के बाद फिर से रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा. अब देखना ये होगा कि केंद्र सरकार पंजाब के किसान संगठनों को आंदोलन खत्म करने को लेकर राजी कर पाती है या नहीं.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्विटर पर किसान संगठनों के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे हमारी इकनॉमी में सुधार होगा.
कृषि कानूनों का जमकर विरोध
बता दें कि मानसून सत्र में केंद्र सरकार ने कृषि बिलों को संसद में पेश किया था. जिसके बाद दोनों सदनों से ये बिल पास हुए और कानून बन गए. इसके बाद से ही देशभर में किसानों और विपक्षी दलों ने प्रदर्शन शुरू किए. सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिला. जहां कांग्रेस सरकार ने इन कानूनों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव भी पास कर दिया.
इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों को सरकार ने दिल्ली बुलाया था, लेकिन इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नहीं पहुंचे. जिसके बाद नाराज किसान नेताओं ने जमकर विरोध जताया और नारेबाजी भी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)