ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाभा जेल से फरार कैदियों पर 25 लाख का इनाम घोषित

मामले में पंजाब के डीजी जेल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के कुख्यात आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को छुड़ाने के लिए पंजाब की नाभा जेल में रविवार सुबह करीब 10 बदमाशों ने हमला किया. हमले में ये बदमाश मिंटू के अलावा चार दूसरे कैदी भी भागने में कामयाब हो गए हैं. पंजाब सरकार ने फरार कैदियों की सूचना देने और पकड़वाने वाले को 25 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की.

पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने जेल में घुसते ही 100 राउंड फायरिंग की. इस हमले में पुलिस के दो जवान भी घायल हो गए. इसके अलावा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक महिला की भी मौत हो गई है.

जेल के डीजी सस्पेंड

आतंकियों के भागने पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा - “हमने नाभा जेल के डीजी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.”

पुलिस अपना पूरा काम कर रही है. एक जगह आतंकियों से सामना होने की खबर भी आयी है. भागे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स और इंटेलिजेंस की टीम को लगा दिया गया है. हम उन्हें जल्द पकड़ लेंगे. जो लोग भी इस घटना में शामिल है उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.
सुखबीर सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री, पंजाब

2014 में किया था गिरफ्तार

हरमिंदर सिंह मिंटू को IGI एयरपोर्ट से 2014 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मिंटू 2008 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले समेत कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.

पंजाब पुलिस के अनुसार, हरमिंदर 2010 में यूरोप में भी जा चुका है. 2013 में उसने पाकिस्तान छोड़ा था. यूरोप दौरे में उसने इटली, बेल्जियम, जर्मनी और फ्रांस की यात्रा की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×