ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपूरथला गुरुद्वारे में हत्या: पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में बेअदबी नहीं

यदि यह हत्या का मामला लगता है तो उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जाएगी- आईजी, जालंधर रेंज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के कपूरथला जिले (Kapurthala) में निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में कथित बेअदबी के मामले में एक व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह मामला बेअदबी का नहीं लगता और यदि यह हत्या का मामला लगता है तो उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार जालंधर रेंज के आईजी ने कहा कि "गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का कोई निशान नहीं है, धारा 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पर हमले की जानकारी है, मारे गए व्यक्ति का सत्यापन किया जा रहा है. यदि यह हत्या प्रतीत होती है तो उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जाएगी"

"संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस ने संयम बरता. जो लोग ऐसा करने में कामयाब रहे उनकी संख्या पुलिस से ज्यादा थी. स्वर्ण मंदिर में हुई घटना के बाद लोगों में भावुकता का माहौल है"
जालंधर रेंज के आईजी

युवक बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने आया था- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपूरथला SSP

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कपूरथला SSP हरकमलप्रीत सिंह ने कहा कि अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि युवक बेअदबी के इरादे से नहीं बल्कि चोरी करने आया था. बेअदबी की कोशिश हुई ही नहीं. इसलिए जिन लोगों ने युवक को मारा है, उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया जाएगा.

गौरतलब है शनिवार, 18 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर में गुरू ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी मामले के एक दिन बाद, 19 दिसंबर को पंजाब के कपूरथला जिले में निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में शख्स की हत्या का मामला सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने जोर देकर कहा कि उससे उनके सामने पूछताछ की जाए. स्थानीय लोगों ने पुलिस से झड़प के बाद युवक की हत्या कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×