स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) की तरह अब कपूरथला में गुरू ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के चलते एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के निवासियों ने कथित तौर पर आज सुबह एक गुरुद्वारे से एक व्यक्ति को पकड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसे सुबह 4 बजे निशान साहिब (सिख ध्वज) का "अपमान" करते देखा गया.
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, लेकिन सिख समूहों ने जोर देकर कहा कि उससे उनके सामने पूछताछ की जाए. स्थानीय लोगों ने पुलिस से झड़प के बाद युवक की हत्या कर दी.
"दिल्ली के किसी व्यक्ति ने पैसे के लिए बेअदबी करने के लिए भेजा था"- रिपोर्ट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुबह में, कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरकमलप्रीत सिंह खाख और अन्य सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां वे आरोपी को सौंपने के लिए सिख संगठनों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे.
गुरुद्वारा के अंदर एक कमरे में सुबह से ही रखे गए युवक की कस्टडी को लेकर पुलिस और सिख संगठन के बीच गतिरोध बना हुआ था. पुलिस के साथ झड़प के बीच सिख कार्यकर्ता जबरदस्ती कमरे के अंदर गए और उस व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
इसी रिपोर्ट के अनुसार गुरुद्वारा प्रबंधक अमरजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि युवक बेअदबी के मकसद से आया था और गुरुद्वारे के अंदर निशान साहिब (एक सिख ध्वज) का भी अनादर किया.
अमरजीत सिंह ने कहा, "युवा को नई दिल्ली के किसी व्यक्ति ने पैसे के लिए बेअदबी करने के लिए भेजा था, उसने वही कबूल किया."
सिख समूहों ने गुरुद्वारा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और युवक की हिरासत की मांग की क्योंकि वे उसे खुद दंडित करना चाहते थे. उन्होंने दावा किया कि संबंधित सरकारें बेअदबी के मामलों में न्याय देने में विफल रहीं, खासकर बरगारी और अन्य मामलों में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)