ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q बुलेटः NDA की बैठक आज, आरके नगर विधानसभा सीट का उपचुनाव रद्द

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1. जम्मू-कश्मीर उप-चुनाव के दौरान हिंसा में 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर में हुए उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई वहीं कई जख्मी हो गए. कुछ मतदान केंद्रों पर भीड़ ने हमले की कोशिश की. हिंसा के कारण महज 7.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
(फोटोः PTI)

तीन दशकों में ये राज्य का सबसे कम मतदान प्रतिशत है. बता दें कि श्रीनगर और बडगाम संसदीय सीट पर रविवार को उपचुनाव हुआ. पूरे क्षेत्र में भारी हिंसा की खबर है और पुलिस के मुताबिक मध्य कश्मीर में हिंसा की करीब 200 घटनाएं घटीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 4 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया. मनीष पांडे के नाबाद 81 रन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए.

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
(फोटोः IPL)

जवाब में मुंबई इंडियंस ने एक गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की ओर से नीतीश राणा ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली.

0

3. असमः दो से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

असम सरकार ने रविवार को नई पॉपुलेशन पॉलिसी की घोषणा की है. इस नई पॉपुलेशन पॉलिसी के मुताबिक, जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे या शादी करने की तय उम्र से पहले शादी करेंगे, तो उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.

असम के शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री हिमांता बिसवा सरमा ने इस नियम की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा है कि 15 जुलाई 2017 तक इस नियम पर आम जनता से फीडबैक लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. एनडीए की बैठक आज, डिनर का भी आयोजन

राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई है. बैठक में उद्धव ठाकरे समेत देशभर के एनडीए के नेता शामिल होंगे. साथ ही जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के शामिल होने के भी आसार हैं.

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
(फाइल फोटोः PTI)

बता दें कि बैठक के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद सभी पार्टियों को न्योता भेजा है. बैठक के बाद डिनर का आयोजन भी रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. 'अम्मा' की सीट पर उपचुनाव रद्द, वोट के लिए नोट बांटने का मामला

तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया. चुनाव अधिकारियों के साथ कई बैठकों के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिसूचना को रद्द करने का फैसला किया है.

नोट के बदले वोट का मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की है. तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. उड़ीसाः भद्रक सांप्रदायिक हिंसा मामले में जांच शुरू

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने भद्रक शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना की जांच शुरू दी है. भद्रक में सोमवार तक कर्फ्यू लागू हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में कर्फ्यू लगा दिया गया, जो सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा.

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
(फोटोः ANI)

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि शहर में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए लगभग 35 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए गए हैं, और रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां भद्रक भेजी गई हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर हिंदू देवताओं को लेकर की गई कथित टिप्पणियों के कारण शहर में गुरुवार और शुक्रवार को अशांति पैदा हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मिस्र : चर्च में विस्फोट से 43 मरे, आईएस ने ली जिम्मेदारी

उत्तरी मिस्र के तंता शहर में पाम रविवार को दो अलग-अलग विस्फोट में कम से कम 43 लोग मारे गए और 100 घायल हो गए. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. पीएम ने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें मिस्त्र में हुई घटना का बहुत दुख है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, मिस्र की राजधानी काहिरा से 120 किलोमीटर दूर मार गिर्गिस कॉप्टिक चर्च परिसर में हुए पहले विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. डिजिटल योजनाः लकी ड्रॉ में मिला 1 करोड़ का इनाम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को सरकार की डिजिटल भुगतान योजना का बड़ा फायदा हुआ है. उसके 1590 रुपये के किए गए डिजिटली भुगतान को लकी ड्रा योजना में एक करोड़ रुपये का इनाम मिला है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में डिजिटल भुगतान योजना का 100वां ड्रा निकालकर विजेताओं को चुना.

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
(फोटो: द क्विंट)

इस योजना में तीन ग्राहको और तीन दुकानदारों को इनाम मिला है. पहला एक करोड़ रुपये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक, दूसरा 50 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक और तीसरा 25 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक को इनाम मिला है. इसी तरह तीन दुकानदारों को भी 50 लाख, 25 लाख और 12 लाख रुपये का इनाम मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. यूपी: योगी से मिलेंगे उत्तराखंड के CM, परिसंपत्तियों के बंटवारे पर होगी बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. दोनों राज्यों के इन मुख्यमंत्रियों के बीच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चल रहे परिसंपत्ति के बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.

पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
योगी आदित्यनाथ. (फोटो: Ians)

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच पिछले 16 सालों से परिसंपत्तियों के पूर्ण बंटवारे के मुद्दे लंबित पड़े हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने रविवार को कहा कि दोनों प्रदेशों के मुख्य सचिवों के बीच बातचीत होगी, जिसमें इन लंबित मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. सिंधु जल समझौते पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते को लेकर दाखिल की गई जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. इस याचिका में सिंधु जल समझौते की संवैधानिकता को लेकर चुनौती दी गई है.

साल 1960 में पानी के बंटवारे को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच एक संधि हुई थी, जिसे सिंधु जल समझौते के नाम से जाना जाता है. इस समझौते पर तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरू और अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे. इस संधि के तहत सतलुज, व्यास, रावी, सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों के पानी का बंटवारा किया गया था. सतलुज, व्यास और रावी का ज्यादातर पानी भारत के हिस्से में आता है, जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब का ज्यादातर पानी पाकिस्तान के हिस्से में आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×