ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q बुलेट: गोरक्षा के नाम पर 2 की हत्या, आजम खान का विवादित बयान

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें फटाफट.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला

सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर बीती रात कुछ लोगों ने हमला किया. यह हमला मनोज तिवारी के 159 नार्थ एवेन्यू आवास पर किया गया. हमले के वक्त मनोज तिवारी घर पर नहीं थे.

मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम: गोरक्षा के नाम पर दो व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या

असम के नौगांव जिले में रविवार को भीड़ ने गाय चुराने के आरोप में दो लोगों को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस अधिक्षक देवराज उपाध्याय ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि दोनों व्यक्तियों को गुस्साई ग्रामीण भीड़ पीट रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत दोनों को अस्पताल ले गई, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस मामले में मरने वालों के परिवार की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में गौरक्षा के नाम पर हो रही वारदातों में असम में यह पहला मामला है.

0

लखनऊ: पेट्रोल पंपों के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी

लखनऊ में पेट्रोल पंपों के खिलाफ चल रहे एसटीएफ के अभियान तेज हो गए हैं. इसी सिलसिले में रविवार को 10 पेट्रोल पंप वर्कर और एक मैनेजर एसटीएफ के हत्थे चढ़े.

लखनऊ पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट कंट्रोल के जरिए ग्राहकों को कम पेट्रोल देकर ठगा जा रहा था. अधिकारियों के अनुसार इसके पीछे एक बड़ा गिरोह हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली का निकला दम, पंजाब की बल्ले-बल्ले और केकेर पर सनराइजर्स की जीत

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक बेहद अहम मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात दी. दिल्ली से मिले सिर्फ 68 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 7.5 ओवर में हासिल कर लिया. 20 रन देकर पंजाब के 4 विकेट चटकाने वाले संदीप शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें फटाफट.
किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया (फोटो: BCCI)

उधर रविवार को हुए दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 48 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद सनराइजर्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 59 गेंदों में 126 रन बनाए. बारिश की वजह से ये मैच बीच 45 मिनट रुका भी था लेकिन इससे कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी से मिलेंगे तुर्की के राष्ट्रपति

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान अधिकारिक दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे. सोमवार को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करेंगे.

एर्दोगान दिल्ली के जामिया मीलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय भी जाएंगे, जहां उन्हें मानद डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद भवन में एर्दोगान से मुलाकात करेंगे. एर्दोगान इससे पहले बतौर प्रधानमंत्री 2008 में भारत का दौरा कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान ने पीएम को दी UN जाने की धमकी

तीन तलाक पर पीएम मोदी के दिए बयान के बाद यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने विवादित बयान दिया है. आजम खान ने कहा है कि पीएम मुसलमानों को परेशान करना बंद कर दें, वरना हम संयुक्त राष्ट्र संघ जाएंगे. जिसके बाद मोदी दुनिया को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें फटाफट.
आजम खान (फाइल फोटो: ANI)
हम पर इतना जुल्म न करो कि हमें यूएन के दरवाजे पर जाकर दस्तक देना पड़े. आज देश में अराजकता का माहौल है. गोरक्षा के नाम पर बेगुनाह मुसलमानों का कत्ल किया जा रहा है.
आजम खान, सपा नेता

आजम खाम ने ये बयान टांडा में हुई एक जनसभा में दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून से चलेगी तेजस एक्सप्रेस, LCD स्क्रीन और Wi-Fi सुविधाओं से होगी लैस

लग्जरी सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस मुंबई और गोवा के बीच जल्द शुरू होगी. इस ट्रेन में एलसीडी स्क्रीन और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी. ट्रेन में यात्रियों को सेलेब्रिटी शेफ के मेन्यू का खाना मिलेगा. ट्रेन में यात्रियों के लिए चाय और कॉफी का भी इंतजाम होगा. इस प्रीमियम ट्रेन की शुरुआत जून से होगी.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें फटाफट.
भारतीय रेल (प्रतीकात्मक फोटो: Twitter)

यह ट्रेन पहले दौर में मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी. उसके बाद इसे दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर भी शुरू किया जा सकता है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे और इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे भी होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×