ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः सोनिया से मिलेंगे नायडू, जानिए GST से क्या-क्या होगा सस्ता

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. चैम्पियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश को हराकर भारत फाइनल में

मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लागेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान से होगी.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया (फोटोः PTI)

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रनों पर रोक दिया. इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवर में ही महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. राष्ट्रपति चुनावः सोनिया को साधने के लिए जाएंगे नायडू-राजनाथ

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव में अपने उम्मीदवार के लिए विपक्ष की ओर से भी आम सहमति बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार चाहती है कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आम सहमति हो.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
(फोटोः PTI)

इससे पहले सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. एनडीए के उम्मीदवार के सामने अपना उम्मीदवार उतारने को लेकर विपक्ष पिछले काफी समय से गोलबंदी कर रहा है. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेता सोनिया से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं.

3. GST के तहत रोजमर्रा उपयोग का सामान होगा सस्ता

घरेलू एलपीजी, नोट बुक, खाना रखने वाली एल्युमीनियम फॉइल, इंसुलिन, अगरबत्ती और अन्य कई रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं एक जुलाई से माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सस्ती हो जाएंगी.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
जीएसटी (फोटोः iStock)

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा विभिन्न आपूर्ति वस्तुओं की मान्य सूची पर जीएसटी के बाद कर मौजूदा अप्रत्यक्ष करों के योग से कम होगा. उल्लेखनीय है कि अभी केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न तरह के अप्रत्यक्ष कर लेते हैं लेकिन जीएसटी में यह कर अधिकतर वस्तुओं पर कम होने से उनके दामों में कमी आने की संभावना है. इनमें दूध का पाउडर, दही, छाछ, बिना ब्रांड का प्राकृतिक शहद, डेरी स्प्रैड, चीज, मसाले, चाय, गेहूं, चावल, आटा, मूंगफली का तेल, पाम तेल, सूरजमुखी का तेल, नारियल तेल, सरसों का तेल, चीनी, खजूर का गुड, पास्ता, मैकरॉनी, नूडल्स, फल और सब्जियां इत्यादि शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मध्यप्रदेश में दो और किसानों ने की आत्महत्या, आठ दिनों में हुई नौ आत्महत्याएं

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कर्ज से परेशान दो और किसानों ने कथित रुप से आत्महत्या कर ली, जिससे मध्यप्रदेश में पिछले आठ दिनों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. होशंगाबाद जिला और शिवपुरी जिला के इन दोनों किसानों ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
एमपी में आठ दिन में नौ किसानों ने की आत्महत्या (फोटोः iStock)

होशंगाबाद पुलिस के मुताबिक, चपलासर गांव के किसान नर्मदा प्रसाद यादव (50) ने कर्ज से परेशान होकर गुरुवार को कीटनाशक पी लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि नर्मदा प्रसाद ने बबई कस्बे से साहूकार से कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे. इसके अलावा, शिवपुरी जिले में गुरुवार शाम विनेका गांव में किसान कल्ला केवट (55) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बदरवास के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुजीत भदौरिया ने कहा कि केवट के परिजन ने बताया कि उसने विभिन्न लोगों से 80,000 रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन पिछले तीन साल से अच्छी फसल न होने से वह इसे चुका नहीं पा रहा था. इससे पहले आठ जून से लेकर कल सुबह तक सात अन्य किसानों ने भी मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पर बोले गोपालकृष्ण गांधी- अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पर कहा है कि उनकी उम्मीदवारी की संभावना पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
गोपाल कृष्ण गांधी (फोटोः Twitter)

देश के शीर्ष पद के लिये विपक्ष की ओर से उन्हें संभावित उम्मीदवार बनाने की योजना से संबंधित खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. एनडीए के संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस सवाल पर भी मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. इस बारे में बात करना बहुत जल्दी होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×