ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: PM मोदी आज से विदेश दौरे पर, नवाज शरीफ के बेटे से पूछताछ

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज से यूरोप दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूरोप के लिए रवाना होंगे. इस दौरान पीएम जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे में आर्थिक, रक्षा, साइंस-टेक्नॉलजी और परमाणु के क्षेत्र में सहयोग शामिल है.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: ANI)

साथ ही यूरोपियन यूनियन-भारत मुक्त व्यापार समझौता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर बातचीत भी एजेंडे में खास तौर पर शामिल है.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल के खिलाफ सबूतों की प्रदर्शनी लगाएंगे कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने 3 जून को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में इकट्ठा होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब इंडिया अगेंस्ट करप्शन पार्ट-2 का समय आ गया है.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो: PTI)

इतना ही नहीं क्लब में एक-एक घोटाले के दस्तावेज की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कपिल ने कहा है कि 3 जून शाम 5 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब आइए और अपनी आंखों से हवाला और कालेधन से अरविंद केजरीवाल के रिश्ते का सबूत देखिए.

CBSE के नतीजे घोषित, रक्षा गोपाल ने किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के नतीजे रविवार को घोषित किए गए. इस बार भी नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली. शीर्ष दो स्थानों पर लड़कियां ही रही हैं.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें
रक्षा गोपाल (फोटो: Facebook)

नोएडा की एमिटी स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने टॉप किया और 99.6 फीसदी अंक हासिल किए है. दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल की छात्रा भूमि सावंत डे रहीं, जिन्हें 99.4 फीसदी अंक मिले. हालांकि इस साल पिछले साल से कम स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

पढ़े पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ब्लास्ट केस में आज अबू सलेम समेत 7 आरोपियों पर आ सकता है फैसला

1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में आज अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम समेत कुल सात आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान किया जा सकता है. इस मामले में मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने पिछली सुनवाई 25 अप्रैल को की थी और कहा था कि 29 मई को फैसला सुनाया जा सकता है.

सीबीआई की चार्जशीट के हिसाब से अबु सालेम, मुस्तफा डोसा, रियाज़ सिद्दीक़ी, करिमुल्ला खान, फिरोज अब्दुल राशिद, ताहिर मर्चेंट, अब्दुल कय्यूम पर कोर्ट में केस चलाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पनामा पेपर्सः पाक PM नवाज शरीफ के बेटे से पूछताछ

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पनामा पेपर मामले में पाक पीएम नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज से पूछताछ की. जेआईटी शरीफ के परिवार के विदेशों में कारोबार की जांच कर रही है.

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें
नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी से फोन पर की बात (फोटो: Twitter)

कार्यवाही के दौरान हुसैन के साथ उनके वकील मौजूद थे लेकिन जेआईटी ने वकील की मौजूदगी पर आपत्ति जतायी और कहा कि न्यायालय से मंजूरी लेने के बाद हुसैन वकील से मदद ले सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि हुसैन बाद में अकेले जेआईटी के सामने पेश हुए और पूछताछ करीब दो घंटे चली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×