ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: दांव पर महबूबा की किस्मत, इतिहास रचेगा इसरो 

एक मिनट में पढ़िए बुधवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. अनंतनाग सीट पर उप चुनाव आज, महबूबा मुफ्ती की किस्मत दांव पर

जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. अनंतनाग सीट से राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर आतंकियों की धमकी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अलगाववादी नेताओं ने भी इस चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है.

2. ISRO 26 मिनट 30 सेकेंड में लॉन्च करेगा 20 सैटेलाइट

बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजकर 25 मिनट पर इसरो श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV C34 लॉन्च करेगा. इसरो एकसाथ 20 सैटेलाइट लॉन्च करने वाला है, जिसमें अमेरिका, जर्मनी और गूगल के भी सैटेलाइट्स हैं. 2008 में इसरो ने एक साथ 10 सैटेलाइट लॉन्च किया था. इस मिशन की लागत बाकी के देशों से 10 गुना कम है.

3. समय से पहले हिमाचल में दी मॉनसून ने दस्तक

हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून समय से पहले ही पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, “राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून लगभग एक सप्ताह पहले ही पहुंच गया है.”

सिंह ने कहा, मानसून आमतौर पर 27 जून तक राज्य में पहुंचता है.

राज्य के सिरमौर जिले के नाहन शहर में सुबह 8.30 बजे तक 49 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि कांगड़ा जिले के गग्गल और धर्मशाला में 43 मिलीमीटर और 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य की राजधानी शिमला में 16.6 मिलीमीटर, जबकि डलहौजी में केवल दो मिलीमीटर बारिश हुई.

4. सलमान बच्चा है, औरतों की इज्जत करता है: सुभाष घई

रेप शब्द के इस्तेमाल से विवादों में फंसे सुपरस्टार सलमान खान के सपोर्ट में सुभाष घई भी उतर आए हैं. सुभाष घई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सलमान बच्चे हैं, उन्होंने रेप शब्द का इस्तेमाल बस एक मुहावरे की तरह किया था, एक चीज के बारे में मैं आश्वस्त हूं कि वो महिलाओं की बहुत इज्जत करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.बीकानेर जमीन सौदा: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी ने कसा शिकंजा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे में धांधली को लेकर (प्रवर्तननिदेशालय) ईडी ने वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को नोटिस भेजकर वित्तीय लेन-देन की जानकारी मांगी है. स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां डायरेक्टर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×