1) लालू यादव भी हैं नोटबंदी के पक्ष में, लेकिन
8 नवंबर के बाद से ही नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे लालू यादव ने मंगलवार को अपना रुख बदल लिया. लालू ने नोटबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका विरोध केवल इसे लागू किए जाने में हुई अव्यवस्था और बदइंतजामी से है, ना कि इसके पीछे छुपे मकसद से.
नोटबंदी का समर्थन करते हुए अब लालू भी अपनी गठबंधन सरकार के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हो गए हैं. विपक्षी दलों में से अभी तक नीतीश ही अकेले थे, जिन्होंने खुलकर ना केवल नोटबंदी का समर्थन किया, बल्कि इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की. इतना ही नहीं, यह नीतीश का ही असर था कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) विपक्ष द्वारा बुलाए गए 'जन आक्रोश दिवस' से भी दूर रही.
2) नगरोटा में आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार तड़के श्रीनगर-जम्मू हाइवे के पास आर्मी पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में एक मेजर समेत कुल सात जवान शहीद हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. वहीं सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
आतंकियों से मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने नगरोटा में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर पहले ग्रेनेड से हमला बोला. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी गई. सेना की जवाबी कार्यवाही में तीन पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए हैं. एक आतंकी के छिपे होने की आशंका है. सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
3) डीटीसी बसों में बड़ा घोटाला! बदली जा रही थी पुरानी करेंसी
दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी में नोटबंदी के दौरान आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का घपला सामने आया है. 9 से 19 नवंबर तक डीटीसी कंडक्टर ने मनाही के बावजूद 500 और 1000 के नोट यात्रियों से लेकर सरकारी खजाने में जमा करा दिए.
दिल्ली सरकार को शक है कि असल में यात्रियों ने तो वैध नोट ही कंडक्टर को दिए होंगे, लेकिन ये कंडक्टर या डीटीसी अधिकारियों का काला धन हो सकता है, जो मिलीभगत से सरकारी खजाने में जमा कर दिए गए. जब दिल्ली सरकार को शक हुआ तो उसने 19 नवंबर को इस मामले की जांच बैठा दी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डीटीसी के 40 में से 20 डिपो से बैंकों में टिकट कलेक्शन के नाम पर 500 और 1000 के अवैध नोट जमा हुए. इनमें 1000 रुपये के कुल 33,647 नोट और 500 रुपये के 95,677 नोट है, जिनका कुल मूल्य 8 करोड़ 14 लाख 85 हज़ार 500 रुपये है.
4) हेजल की बॉल पर आज क्लीन बोल्ड होंगे युवराज
क्रिकेटर युवराज सिंह कल हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की चंडीगढ़ में भव्य समारोह में शादी होने जा रही है. उन्होंने अपनी शादी को 'युवराज हेजल प्रिमियर लीग' नाम दिया है और शादी के कार्ड में भी यही प्रिंट कराया गया है. शादी से पहले युवराज ने सोशल मीडिया में अपने मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पीले सूट में हाथों में मेहंदी लगाए हेजल के साथ नीले बंदगला सूट में युवराज बेहद डैशिंग लग रहे थे. युवराज ने फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया.' एक अन्य तस्वीर के कैप्शन में हेजल की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'उनसे अच्छा पार्टनर मुझे नहीं मिल सकता था.'
5) फिच ने इंडिया की जीडीपी का अनुमान कम किया
नोटबंदी से जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं इसके इकोनॉमी पर असर को लेकर भी रेटिंग एजेंसियों की राय कुछ निराशा पैदा कर सकती है. आज रेटिंग एजेंसी फिच ने भी साल 2016-2017 के लिए देश के जीडीपी के अनुमान को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. यानी पूरे 0.5 फीसदी की कमी का अनुमान जताया गया है. इस तरह फिच ने वित्त वर्ष 2017 के लिए भारत की जीडीपी में गिरावट का अनुमान जताया है जो सरकार के लिए कुछ चिंता की बात हो सकती है.
देश की अर्थव्यवस्था के लिए नोटबंदी के असर को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं और कई जानकारों का मानना है कि थोड़े समय के लिए जीडीपी ग्रोथ पर निगेटिव असर आएगा. पिछले हफ्ते राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी से देश की जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है. वहीं आज फिच का अनुमान भी ऐसे ही संकेत दे रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)