ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः फ्रांसीसी नागरिक गिरफ्तार,CRPF जवान की हत्या,लाखों की लूट

पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में फ्रांसीसी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई के एक स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी फ्रांसीसी नागरिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ब्रिलांट पैट्रिक मॉरिस के खिलाफ पांच महीने पहले स्कूल कैंपस में तीन साल की एक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.

आरोपी मॉरिस मुंबई के अंधेरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल का ट्रस्टी है. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दखल के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. एमआईडीसी पुलिस थाने में पांच महीने पहले ब्रिलांट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. मॉरिस को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी के खिलाफ 18 मई को आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.

लखनऊ में 203 पेटी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 203 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने पीजीआई पुलिस के साथ साउथ सिटी को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की. कानपुर की तरफ से आ रही ट्रक को रोककर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लगभग 12 लाख रुपये की 203 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, एक टाटा ट्रक, तीन मोबाइल फोन और 3,500 रुपये नकद बरामद किए. बदमाशों ने ट्रक में शराब की पेटियों को केविटी बनाकर छिपाया था." पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे शराब की तस्करी में पिछले कई वर्षो से शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल हवाईअड्डे पर महिला के बैग से मिले 4 कारतूस

भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने एयर इंडिया की उड़ान से मुंबई जा रही एक महिला के बैग से चार कारतूस बरामद किए. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया, "सुबह भोपाल से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान से एक महिला मुंबई जा रही थी. इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों को उसके बैग में कुछ संदिग्ध सामान का शक हुआ. बैग की तलाशी लेने पर चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. महिला इन कारतूसों को ले जाने की वजह नहीं बता पाई." महिला के पास किसी हथियार का लाइसेंस भी नहीं था, इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है."

पटना में CRPF जवान की हत्या

पटना में सीआरपीएफ के एक जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जवान का शव मंगलवार को मोकामा बाइपास के किनारे खाई से बरामद किया गया है. जवान औरंगाबाद जिले में तैनात था और फिलहाल छुट्टी पर था.

पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन का जवान अरूण कुमार सोमवार देर शाम अपने घर मोकामा से औरंगाबाद जाने के लिए निकला था. लेकिन मंगलवार सुबह मोकामा बाइपास के किनारे एक गड्ढे़ से जवान का शव मिला. जवान की हत्या गला काट कर की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में घने कोहरे के कारण दुर्घटना, 8 की मौत

पंजाब में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस और एक बड़े ट्रक में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. यह घटना फिरोजपुर-फाजिल्का सड़क पर करिया गांव के पास हुई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कम विजिबिलिटी के कारण हुई. पंजाब रोडवेज की बस चंडीगढ़ से करीब 250 किलोमीटर दूर फिरोजपुर से फाजिल्का जा रही थी. घायलों का आरोप है कि अधिकारी बचाव और पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए समय पर नहीं पहुंचे.

बरेली में आभूषण कारोबारी से 15 लाख के गहने लूटे

उत्तर प्रदेश के बरेली में अमृतसर के आभूषण कारोबारी से बदमाशों ने 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

अमृतसर के रहने वाले आभूषण कारोबारी हरविंदर सिंह को मंगलवार को कुतुबखाने इलाके स्थित एक दुकान पर माल डिलीवर करना था. इसके लिए वह मंगलवार को ट्रेन से बरेली आए और रेलवे स्टेशन से कुतुबखाने जाने के लिए ऑटो पकड़ा. रास्ते में थाना कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट चैराहे के पास पहले से ही ऑटो में बैठे तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले उन्हें नीचे उतारा और उनसे 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट लिया और पीछे आ रही कार में बैठ कर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है.

(इनपुटः PTI और IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×