ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः छत्तीसगढ़ में 3 नक्सली ढेर, NIA ने 3 तस्करों को पकड़ा

पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मामूली कहासुनी पर हत्या

उत्तर प्रदेश के रामपुर के शहजादनगर थाना इलाके में रविवार सुबह मामूली बात को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. चाकू मारे जाने से जहां पिता की मौत हो गई, वहीं उसे बचाने आए उसके दो बेटे घायल हो गए.

दरअसल नन्हें नाम का एक शख्स सुबह दुकान से सामान लाने गया था. वहां उसका गांव के ही दूसरे आदमी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसपर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया. चीख सुनकर उसको बचाने आए उसके दो बेटे चांद और इस्लाम भी घायल हो गए. इनपुटः IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक अधिकारियों के खिलाफ संपत्ति पर कब्जा करने का मामला दर्ज

दिल्ली की एक कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एक बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि बैंक ने दक्षिण दिल्ली में उसकी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के शहर की एक अदालत में जाने और वहां से पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश मिलने के बाद बैंक के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बैंक पहले किराया देता था, लेकिन बाद में उसने किराया देना बंद कर दिया. बैंक ने बाद में संपत्ति पर भी अपना दावा कर दिया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों से दस्तावेज पेश करने को कहा है.

इनपुटः भाषा

छत्तीसगढ़: 3 नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में रविवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. उनके कब्जे से दो 303 राइफल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई. बस्तर संभाग में पिछले एक हफ्ते में 9 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाने से रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स और जिला आरक्षित बल की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी. मनकेली के जंगलों के पास घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 3 नक्सली मारे गए, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है.

आईजी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या लगभग 15-20 थी, जो प्लाटून नंबर 29 की कमान संभाले हुए थे. पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA ने 3 तस्करों को पकड़ा, 2 KG सोने का बिस्कुट बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम वजन के सोने के बिस्कुट बरामद किए. इस गिरफ्तारी के साथ ही NIA ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है, जिसके सदस्य लोगों को फर्जी भारतीय करंसी के नोट बदलने के बहाने ठगते थे और सोने की तस्करी करते थे.

एनआईए ने कहा कि उसने राशिद खान, गगन व्यासऔर इकबाल अहमद अंसारी को राजस्थान पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इन तीनों को धौलपुर से पकड़ा गया था. बताया जा रहा है कि तीनों बांग्लादेश के एक कथित एफआईसीएन तस्कर दारुल शेख के साथ सौदा कर रहे थे. एनआईए भारत बांग्लादेश सीमा के पास पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके के एक एफआईसीएन रैकेट मामले की जांच कर रही है. इसी जांच के सिलसिले में तीनों की गिरफ्तारी हुई. एनआईए की टीम ने मुंबई और कोल्हापुर में कई जगहों पर छापे मारे और सोने के 20 बिस्कुट बरामद किए. प्रत्येक बिस्कुट का वजन 100 ग्राम है.

इनपुटः भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबादः छात्रा के साथ रेप, केस दर्ज

इलाहाबाद में एक पैथोलॉजी संचालक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. छात्रा और उसके परिवारवालों ने रविवार को इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. कर्नलगंज के पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

कानपुर के कल्याणपुर की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब 4 साल पहले उसके मोबाइल परफोन आया था. युवक ने उसके सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा, फिर छात्रा के मना करने पर उसने कई बार फोन किया. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. युवक ने खुद को शिक्षक बताते हुए कोल्हुई महाराजगंज का बताया था. आरोपी युवक ने लड़की के मां-बाप के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. युवती के मां-बाप ने पहले शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया मगर युवक ने किसी तरह उन्हें मना लिया.

इनपुटः हिन्दुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×