ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, हादसों में 17 की मौत

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर लगेगी रोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सरकार फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए अब स्कूलों के साथ ही जनता से भी राय लेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिसमें न छात्रों का शोषण हो और न ही स्कूलों का नुकसान. नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, लिहाजा फीस नियंत्रण विधेयक पर रायशुमारी के लिए विभाग इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेगा.

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार की ओर से उप्र स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क का विनियमन) विधेयक, 2017 का ड्राफ्ट तैयार किया गया है.

सोर्सः IANS

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, राज्य में 17 की मौत

गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते लगभग 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में बुधवार को हुए विभिन्न हादसों में 17 लोगों की जान चली गई.

यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह स्मॉग की धुंध में कैंटर, ट्रक, बस और कारों समेत दो दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक विदेशी जोड़े सहित एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. एक्सप्रेस वे पर दिनभर यातायात बाधित रहा.

वहीं मुजफ्फरनगर में खतौली के समीप नेशनल हाईवे पर कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. अलीगढ़ में भी दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अवध क्षेत्र में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. पूरे प्रदेश में ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा.

सोर्सः जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे सकेंगे मंत्री

प्रदेश सरकार ने अपने मंत्रियों के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें 10 करोड़ रुपये तक की प्रोजेक्ट मंजूर करने की छूट दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

मंत्रिमण्डल ने बजट मैनुअल के प्रावधानों में संशोधन करते हुए प्रदेश के सभी मंत्रियों को 10 करोड़ रुपये तक की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी देने का अधिकार दे दिया. पहले मंत्री पांच करोड़ रुपये तक की लागत वाले वित्तीय कार्यों और परियोजनाओं को स्वीकृति दे सकते थे.

सोर्सः IANS

सहारनपुर में 30 लाख के नकली नोट बरामद

सहारनपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तीस लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया. दो लोग फरार हो गए. बरामद सभी नकली नोट दो हजार के हैं. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि नकली नोट की इतनी मोटी खेप कहां से आई थी, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

सोर्सः जागरण

साहित्यकार मनु शर्मा नहीं रहे

वरिष्ठ साहित्यकार और हिन्दी में सबसे बडा उपन्यास लिखने वाले मनु शर्मा का वाराणसी में निधन हो गया. शर्मा का उपन्यास कृष्ण की आत्मकथा आठ खण्डों में आया है और इसे हिन्दी का सबसे बडा उपन्यास माना जाता है. इसके अलावा उन्होंने हिन्दी में तमाम उपन्यासों की रचनाएं की.

शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें गोरखपुर विश्वविद्यालय से मानद डीलिट. की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें तमाम पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिन प्रारंभिक नौ लोगों को नामित किया था उनमें से एक मनु शर्मा भी थे. शर्मा 89 वर्ष के थे. उनका जन्म 1928 को शरद पूर्णिमा को फैजाबाद के अकबरपुर में हुआ था.

सोर्सः PTI

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×