CM योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम आज लेंगे MLC की शपथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री मोहसिन रजा सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे. विधान परिषद के सभापति विधान भवन के तिलक हॉल में सुबह 11 बजे इन्हें शपथ दिलाएंगे.
गौरतलब है कि सीएम योगी समेत डिप्टी सीएम और राज्यमंत्री विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे, नियमानुसार मंत्रिमंडल की शपथ लेने के छह महीने के अंदर विधानमंडल की सदस्यता लेनी होती है.
गोरखपुर बीआरडी केस: पुष्पा सेल्स का मालिक गिरफ्तार
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से 33 बच्चों की मौत मामले में फरार चल रहे पुष्पा सेल्स के मालिक मनीष भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मनीष भंडारी को देवरिया बाईपास से कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मनीष भण्डारी ने बीते शनिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी लगाई थी. बीआरडी ऑक्सीजन त्रासदी में वह 9वां आरोपी है. अन्य आठ आरोपियों मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. राजीव मिश्र, उनकी पत्नी डा. पूर्णिमा शुक्ला, इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी रहे डा. कफील, डा. सतीश और कॉलेज के चार कर्मचारियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मनीष भंडारी की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कोई भी आरोपी बाहर नहीं है. उम्मीद है कि अब पुलिस जल्द से जल्द अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी.
अखिलेश राज की सड़क व पुल निर्माण की 42 परियोजनाएं रद्द
पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान भारतीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायता से सड़क और पुल निर्माण के लिए प्रस्तावित 42 से ज्यादा परियोजनाओं को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन परियोजनाओं की जगह 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल और सड़क के नए प्रस्ताव नाबार्ड को देगी. इस संबंध में उच्च स्तर पर सहमति बन गई है.
अखिलेश यादव की सरकार के दौरान नाबार्ड वित्त पोषित ग्रामीण अवस्थापना विकास फंड (आरआईडीएफ) -22 योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में सड़क और सेतु निर्माण के प्रस्ताव दिए गए थे.
मेरठ से आज मिशन 2019 का शंखनाद करेंगी मायावती
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज सोमवार को मेरठ रैली के जरिए 2019 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगी. विपक्षी एकता की उम्मीद के बीच उनके निशाने पर बीजेपी और मोदी-योगी की सरकार रहेंगी. रैली के जरिए मायावती दोबारा दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों को साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी.
मायावती तीनों मंडलों की समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगी. मायावती की मेरठ रैली को सफल बनाने के लिए बीएसपी थिंकटैंक ने पूरी ताकत झोंक दी है. मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद तीनों मंडलों की 70 विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की बैठक में तय किया गया है कि हर हाल में अनुशासन बना रहे.
पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के होर्डिंग से मुलायम नदारद
समाजवादी पार्टी में अखिलेश और मुलायम के बीच बढ़ रही दूरियां एक बार फिर खुलकर सामने आ गई हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के होर्डिंग से पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का फोटो हटाने की खबर के बाद पार्टी की ओर से संशोधित प्रारूप जारी किया गया. हालांकि, इसमें भी होर्डिंग पर मुलायम सिंह को स्थान नहीं मिल सका.
5 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन तारघर मैदान में होना है. इसके लिए शहर में लगने वाले होर्डिंग के लिए दो दिन पहले लखनऊ से प्रारूप भेजा गया था. इस प्रारूप में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के फोटो को जगह नहीं दी गई थी. इसे लेकर रविवार को पार्टी में भी कई तरह की चर्चाएं थीं. पार्टी की ओर से होर्डिंग का संशोधित प्रारूप जारी होने की बात कही जा रही थी. लेकिन रविवार को पार्टी की ओर से जारी किए गए संशोधित प्रारूप में भी मुलायम नजर नहीं आए. राष्ट्रीय सम्मेलन के होर्डिंग पर मुलायम सिंह और शिवपाल यादव का फोटो न लगाने पर पार्टी के अंदर से विरोध के सुर भी उठ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)