ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः मुलायम कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान, BHU में तनाव बरकरार

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुलायम आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान!

समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और शिवपाल गुट के बीच खींचतान जारी है. पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह आज लखनऊ में नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. मुलायम लखनऊ के लोहिया ट्रस्ट में 11.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर अपने अगले कदम का ऐलान करेंगे. लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह का दावा है कि मुलायम लोकदल के साथ एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे.

शिवपाल गुट के लोगों का दावा है कि अगर सेक्युलर मोर्चे का गठन होता है, तो सपा के कई नेता उनके साथ होंगे. लखनऊ में शनिवार को हुए समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मलेन में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को ‘नकली समाजवादियों’ से सावधान रहने की हिदायत दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU में तनाव बरकरार, सीएम ने दिए जांच के आदेश

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छेड़खानी के विरोध में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अभी भी जारी है. कैंपस में पुलिस बल तैनात किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम ने रविवार को पूरे मामले पर कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी हैं. छात्र-छात्राएं कैंपस में छेड़छाड़ के विरोध में गुरुवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी 2 अक्टूबर तक बंद कर दी गई है. प्रदर्शन कर रही 1 हजार छात्र-छात्राओं के खिलाफ बनारस के लंका में केस दर्ज किया गया है.

(इनपुटः दैनिक जागरण)

100 कैदी रिहा कर दीनदयाल की जयंती मनाएगी योगी सरकार

यूपी की योगी सरकार ने दीनदयाल की 100वीं जयंती पर 100 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. कारागार मुख्यालय ने प्रदेश के जेलों में बंद 100 कैदियों को रिहा करने 25 सितंबर को आदेश जारी किया है.

रिहा होने वाले कैदियों की लिस्ट में 80 कैदी ऐसे हैं, जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन आर्थिक मजबूरी के कारण जुर्माना राशि जमा नहीं कर पाएं हैं. वो इसके बदले में सजा काट रहे हैं. इसके अलावा आजीवन कारावास की सजा काट रहे 20 कैदी हैं. इन कैदियों को दया याचिका, प्रोबेशन एक्ट और नॉमिनल रोल जैसे प्रावधानों के तहत रिहा किया जा रहा है.

(इनपुटः अमर उजाला)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रा को वाट्सऐप पर मिला ब्लू व्हेल चैलेंज

लखनऊ की सेंट जोसफ स्कूल की एक छात्रा को वाट्सऐप से ब्लू व्हेल टास्क भेजने का मामला सामने आया है. चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को उसकी सहेली की बड़ी बहन ने ब्लू व्हेल टास्क भेजा. छात्रा के पिता ने बताया कि शनिवार को वाट्सऐप पर ब्लू व्हेल गेम का टास्क मिला. इसमें कटी अंगुलियों की फोटो की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले बेटी के हाथ पर कई कटे निशान दिखे भी थे. छात्रा के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

(इनपुटः दैनिक जागरण)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊः MBBS के 40 छात्र बीमार

लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के MBBS के 40 छात्र बीमार हो गए हैं.इसमें से कुछ छात्र डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जबकि कुछ वायरल से पीड़ित हैं. बीमारी की डर से कुछ छात्र छुट्टी लेकर घर चले गए हैं. सभी छात्रों को मच्छरदानी लगाने की सलाह दी गई है. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इस साल पहली बार MBBS कोर्स शुरू हुआ है.

(इनपुटः दैनिक जागरण)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×