ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊःजवाहरबाग कांड के आरोपी की मौत, BJP MLA को ‘कारण बताओ’ नोटिस

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने घोषणा पत्र में पर्यावरण, पेयजल और स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने लखनऊ में इसे जारी किया.

व्‍यक्तिगत शौचालयों की अनुदान राशि बढ़ाकर 20 हजार करने का संकल्‍प किया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था और मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर निःशुल्क वाईफाई की व्यवस्था करने का वादा किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवाहरबाग कांड के आरोपी की जेल में मौत

मथुरा के जवाहरबाग कांड मामले में जेल में बंद रामपाल की रविवार मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. 2 जून 2016 को मथुरा के जवाहरबाग की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे पुलिस-प्रशासन पर रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों ने हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया था. इस संघर्ष में एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष कुमार यादव शहीद हो गए थे. वहीं कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में करीब 22 अतिक्रमणकारियों की भी मौत हो गई थी. वहीं कई लोगों को गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को रामपाल नहाकर कपड़े बदल रहा था, तभी गिर पड़ा, जिसे जेल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय भेजा, वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. डिप्टी जेलर अंजनी कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. शव के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

इनपुटः IANS

बीजेपी विधायक विक्रम सिंह को 'कारण बताओ' नोटिस

बीजेपी ने फतेहपुर की सदर क्षेत्र से विधायक विक्रम सिंह को निकाय चुनाव अधिकारी के साथ किये गए अभद्र व्यवहार की वजह से 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. उनसे 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. बीजेपी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने फतेहपुर (सदर) विधायक विक्रम सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

फतेहपुर (सदर) के विधायक विक्रम सिंह को क्षेत्रीय मंत्री और फतेहपुर के निकाय चुनाव प्रभारी अविनाश सिंह के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में संगठन की मयार्दा का उलंघन करने, अपने निजी समर्थकों के लिए टिकट बदलवाने, सिंबल फॉर्म छीनने और बीजेपी नेतृत्व के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है.

इनपुटः IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर कैंट बोर्ड कूड़े से बनाएगा खाद

कानपुर कैंट बोर्ड ने कूड़े से खाद बनाने का फैसला किया है. इसके लिए उसने हाईटेक कूड़ा प्लांट भी लगा लिया है. प्लांट में कूड़े से जैविक खाद भी बनने लगी है. कैंट बोर्ड प्रतिदिन 40 टन कूड़े का निस्तारण कर 15 टन जैविक खाद बनाएगा. बोर्ड ने किसानों को भी 1.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जैविक खाद बेचने का फैसला किया है. साथ ही बोर्ड को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से 2000 टन जैविक खाद का ऑर्डर भी मिल गया है.

कैंट बोर्ड ने जाजमऊ स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में 55 लाख की लागत से ये कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है. प्लांट में ट्रामिल कनवेनर के जरिए कूड़े का निस्तारण होगा. इसमें कूड़े के हर पार्ट को अलग-अलग कर जैविक खाद को बनाया जा रहा है. अभी जैविक खाद बननी शुरू हो गई है. इसके बाद ब्रिक का निर्माण होगा. प्लांट में प्लास्टिक को अलग कर हाइड्रोलिक बेलन से दबाव देकर ब्रिक की शक्ल में बंडल को बनाया जाएगा. फिर उन्हें प्लास्टिक यूनिट को बेचा जाएगा.

पूरी खबर हिन्दुस्तान पर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अवैध आईएसडी कॉल एक्सचेंज चलाने वाले 2 गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध कॉल एक्सचेंज चलाने वाले दो लोगों को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार किया है. ये दोनों अवैध सर्वर लगा विदेशों से आने वाली फोन कॉलों को इंटरनेट के जरिए लोकल कॉल में बदल देते थे. दोनों ने स्वीकार किया कि इन लोगों ने अलग-अलग जगहों पर दो अवैध एक्सचेंज सेटअप लगाए हैं.

पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 113 सिम, 22 पासपोर्ट, एक लैपटाप, दो टेलीफोन, 9 एंटीना, 3 मोबाइल, 50 कॉलिंग मिनट स्लिप प्रिंट की हुई सीट और डाटा कनेकटर पावर स्टेशन केबिल बरामद की है.

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कई दिनों से लखनऊ में इंटरनेशनल फोन कॉल्स के अवैध एक्सचेज चलने की सूचना मिली थी. इन एक्सचेंजों को चलाने वालों की गिरफ्तारी के टीम गठित की गई. इस टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगो को सब्जीमंडी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया.

इनपुटः IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×