ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः राष्ट्रपति का दौरा, आम्रपाली एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के खिलाफ RJD-कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर 8 नवंबर को बिहार में आरजेडी और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने जहां 'काला दिवस' मनाया. वहीं कुछ समय पहले तक इनके 'दोस्त' रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को बधाई दी.

विपक्षी दल के नेताओं ने केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन किया. वहीं बेजीपी इस दिन को 'कालाधन विरोध दिवस' के रूप में मनाते हुए विपक्षी दल के नेताओं के पुतले फूंके और नोटबंदी के समर्थन में जुलूस निकाले. आरजेडी के नेतृत्व में बिहार के विपक्षी दल नोटबंदी को जनविरोधी करार देते हुए पटना में पैदल मार्च निकाला.

सोर्सः IANS

राष्ट्रपति कोविंद आज पटना में, लॉन्च करेंगे कृषि रोडमैप

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को पटना आएंगे. सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में वे बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-22) को लांच करेंगे. वे पटना में करीब 5 घंटे रहेंगे.

बतौर राष्ट्रपति यह उनकी पहली बिहार यात्रा है. राष्ट्रपति बनने से पहले वो बिहार के राज्यपाल के रुप में पटना में ही थे. राष्ट्रपति सचिवालय के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति अपनी यात्रा की शुरुआत भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देकर करेंगे.

कोविंद पटना में राजेन्द्र गोलंबर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद उसी दिन वे पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर पर बिहार कृषि रोडमैप 2017-2022 की शुरुआत करेंगे. दिल्ली लौटने से पहले वे पटना के जयप्रकाश गोलंबर स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

सोर्सः PTI

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सृजन घोटाले में सीबीआई ने दायर की पहली चार्जशीट

सृजन महाघोटाले के एक मामले में सीबीआई ने पहली चार्जशीट सीबीआई के मजिस्ट्रेट कोर्ट पटना में दायर की है. सीबीआई ने अपने जांच में पाया कि घोटाले का यह मामला काफी बड़ा है जो एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है.

सीबीआई के वकील एएच खान ने बुधवार को सीबीआई के मजिस्टेट कोर्ट में एक आवेदन देकर कहा कि घोटाले के इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट किया गया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपियों का ट्रायल सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में चलेगा. इसलिए चार्जशीट के आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चलाने के लिए इस मामले को सीबीआई की विशेष न्यायाधीश की अदालत में भेज दिया जाए.

सृजन घोटाले के कुल दस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. सृजन घोटाले के तीन मामलों में सीबीआई ने दो महिला आरोपी और 15 पुरुषों को अभियुक्त बनाया है.

सोर्सः हिन्दुस्तान

आम्रपाली एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग

कटिहार में बुधवार शाम को आम्रपाली एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई. आग तेजी से फैली और पूरी बोगी धूं-धूं कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लोगों ने आग बुझाने के लिए वाटर पंप का इस्तेमाल किया.

घटना कटिहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित गौशाला रैक प्वाइंट पर हुआ. यहां पहले से खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे से धुंआ निकला फिर आग की लपटें उठने लगी. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार स्टेशन के गौशाला रैक प्वाइंट पर खाली ट्रेन खड़ी रहती है. इन ट्रेनों में लोग आराम करते रहते हैं. आशंका है कि ट्रेन में धुम्रपान करने और जलती सिगरेट या बिड़ी छोड़ देने के चलते आग लगी.

सोर्सः भास्कर

ऐतिहासिक रहा सिमरिया महाकुंभ

सिमरिया महाकुंभ के तीसरे और अंतिम पर्व (शाही) स्नान ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए. मोटे अनुमान के तौर पर देर शाम तक 30 लाख से अधिक लोगों ने कुंभ स्नान किया. इसमें केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शामिल रहे.

कई सौ वर्षों बाद पुनर्जीवित हुआ सिमरिया महाकुंभ तीसरे और अंतिम पर्व (शाही) स्नान के साथ ही समापन की ओर है. बीते 17 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश भर से जुटे संत-महात्माओं की मौजूदगी में सिमरिया महाकुंभ का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा था कि सिमरिया, बेगूसराय और बिहार के लोग संकल्पित हैं तो फिर सरकार भी उनके साथ है. 19 अक्टूबर दीपावली के दिन पहला पर्व (शाही) स्नान हुआ. इसमें लगभग 5 लाख की संख्या में लोग जुटे. इस बीच छठ पर्व में सिमरिया घाट पर लोगों का तांता लगा रहा. 29 अक्टूबर को अक्षय नवमी के दिन हुए दूसरे पर्व (शाही) स्नान में मोटे अनुमान के तौर पर 20 लाख के आसपास लोगो ने गंगा में डुबकी लगायी.

सोर्सः जागरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×