ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:SC को मिले 4 नए जज,UP में महागठबंधन तो NDA बहुमत से दूर

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट मिले 4 नए जज

सुप्रीम कोर्ट को चार नये जज मिल गए है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की ओर से भेजी गए सिफारिश को मंजूरी दे दी है. कोलेजियम ने जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस मुकेश आर शाह और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी के नामों की सिफारिश की थी, जिस पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है. अब ये चारों नये जज शुक्रवार को शपथ लेंगे.

अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 31 मंजूर पद हैं, जिसमें अभी भी तीन पद खाली रह गए हैं.

SC को मिले चार नये न्यायाधीश, आज लेंगे पद की शपथ

2019 में किसकी बनेगी सरकार?

लोकसभा चुनाव होने में करीब 5 महीने का वक्त है. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी नब्ज को टटोलने की कोशिश की है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, अगर मौजूदा गठबंधन के हिसाब से ही चुनाव होते हैं तो एनडीए सरकार की वापसी होगी. लेकिन अगर यूपी में महागठबंधन बनता है तो एनडीए बहुमत से बाहर होगा.

सर्वे के मुताबिक, अगर यूपी में महागठबंधन बनता है मतलब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी साथ आती है तो कुल 543 सीटों में एनडीए को 261, यूपीए को 119 और बाकी पार्टियों को 163 सीटें मिल सकती हैं.

ये सर्वे देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर की गई है और 15 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है.

2019 चुनाव। अगर यूपी में महागठबंधन बना तो NDA बहुमत से दूर: सर्वे

राहुल चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की कवायद फिर तेज हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इसमें दोनों पार्टियों ने दुश्मनी भुलाकर साथ काम करने का फैसला किया. राहुल गांधी ने कहा, लोकतंत्र की रक्षा के लिए विपक्षी ताकतों को एकजुट होना होगा. इससे पहले नायडू एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कांफ्रेस नेता फारूख अब्दुल्ला से भी मिले.

वहीं चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उन्होंने सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की है. और हम एक साझे मंच पर मिलेंगे और रणनीतियां तय करेंगे.'

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
राहुल गांधी से चंद्रबाबू नायडू ने की मुलाकात
(फोटो: ANI)

दागी नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने दोषी नेताओं पर आजीवन पाबंदी लगाने से जुड़ी जनहित याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि ऐसे नेताओं पर आजीवन पाबंदी लगाने और इनसे जुड़े आपराधिक मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए विशेष अदालतों का गठन करने की जरूरत है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस केएम जोसफ की बेंच ने कहा कि वह दोषी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों पर आजीवन पाबंदी लगाने के पहलू पर चार दिसंबर को विचार कर सकती है.

टीम इंडिया की बड़ी जीत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज से मिले सिर्फ 105 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली नाबाद रहे. शर्मा ने 56 गेंदों पर 63 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 29 गेंद में 33 रनों की पारी खेली. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया.

चार विकेट लेने वाले रविंद्र जाडेजा को मैन ऑफ द मैच जबकि विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×