ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:राम मंदिर पर उमा की चेतावनी,फिर खुलेंगे सबरीमाला के द्वार

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोन डिफॉल्टर्स के नाम का नहीं किया खुलासा, CIC ने RBI गवर्नर को भेजा नोटिस

सेंट्रल इंफॉर्मेशन कमीशन (सीआईसी) ने बैंक लोन न चुकाने वालों के नाम सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत न बताने को लेकर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को कारण बताओ नोटिस भेजा है. सीआईसी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और आरबीआई से कहा है कि वो फंसे हुए लोन पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का लेटर सार्वजनिक करें.

सीआईसी का मानना है कि विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट जारी न करके आरबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना की है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में 50 करोड़ या इससे ज्यादा का लोन जानबूझकर नहीं चुकाने वालों के नामों का खुलासा करने के लिए कहा था. लेकिन नामों का खुलासा न करने पर सीआईसी ने कड़ी नाराजगी जताई है. सीआईसी ने आरबीआई से इस संबंध में 16 नवंबर से पहले जवाब देने के लिए कहा है.

आज दोबारा खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के द्वार

केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट आज कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष पूजा के लिए खुलेंगे. मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं की एंट्री का रास्‍ता सुप्रीम कोर्ट से साफ हो जाने के बाद मंदिर दूसरी बार आज ‘दर्शन' के लिए खुल रहा है.

पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन और औरतों की एंट्री को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस ने श्री अयप्पा के मंदिर और आसपास के इलाकों में चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.

पिछले महीने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में एंट्री देने के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जिस वजह से 10 से 50 साल के उम्र की कोई भी महिला सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद भी मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकी थीं.

राम मंदिर पर राजनीति

2019 के आम चुनाव से पहले राम मंदिर पर राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर का निर्माण ना होने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़कर धमकी के अंदाज में हिंदुओं के सब्र का बांध टूटने की बात कही है.

उमा भारती ने कहा कि ''हिंदू दुनिया में सबसे ज्यादा सहिष्णु लोग है लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के दायरे में मस्जिद बनाने की बात उन्हें 'असहिष्णु' बना सकती है.

वहीं दिल्ली में चल रहे संत समागम के बाद अखिल भारतीय संत समिति ने सरकार को किसी भी तरह मंदिर बनाने के लिए चेतावनी भी दी. संतों ने सरकार से कहा कि सरकार चुनाव से पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराए. चाहे इसके लिए कानून, अध्यादेश या किसी रास्ते का सहारा लेना पड़े. इस समागम में संतों ने ये तक कहा कि मंदिर का काम शुरू नहीं हुआ तो हमें हमारा रास्ता पता है.

टीम इंडिया की जीत

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को आसान लक्ष्य हासिल करने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. टीम इंडिया ने 18वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल किया. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×