सुप्रीम कोर्ट में सबरीमाला फैसले पर रिव्यू पिटीशन की सुनवाई आज
केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिला की एंट्री के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
कई सारे सामाजिक संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई थी. इन संगठनों का मानना है कि महिलाओं की एंट्री के फैसले से उनकी धार्मिक भावनाएं और मान्यताओं पर चोट पहुंची है.
बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद सबरीमाला मंदिर परिसर में दो महिलाओं ने एंट्री की थी. लेकिन इसके बाद मंदिर के कथित शुद्धिकरण की बात सामने आई थी. साथ ही इनमे से एक महिला कनक दुर्गा को उनकी सास से मार खानी पड़ी थी साथ ही परिवार ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दी थी.
भारतीय सैटलाइट GSAT-31 हुआ लॉन्च
भारत ने अंतरिक्ष में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय स्पेस रिसर्च दी (इसरो) के 40वें कम्युनिकेशन सैटलाइट GSAT-31 को आज लॉन्च किया गया. लॉन्च के 42 मिनट बाद 3 बजकर 14 मिनट पर सैटलाइट जिओ-ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित हो गया. GSAT-31 एक कम्युनिकेशन सैटलाइट है जो INSAT-4CR की जगह लेगा. बता दें कि INSAT-4CR पुराना हो गया है और जल्द ही यह काम करना बंद कर देगा.
इसरो के मुताबिक GSAT-31 का इस्तेमाल वीसैट नेटवर्क, टेलिविजन अपलिंक, डिजिटल सैटलाइट न्यूज गैदरिंग, डीटीएच टेलिविजन सर्विस और कई अन्य सेवाओं में किया जाएगा.
अन्ना हजारे का अनशन खत्म
लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना हजारे का अनशन मंगलवार को खत्म हो गया. रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे मुलाकात की. 31 जनवरी से अनशन पर बैठे अन्ना से पहली बार किसी नेता ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया.
फडणवीस ने कहा कि अन्ना हजारे की मांगों पर सराकात्मक तरीके से विचार किया जाएगा. लोकायुक्त कानून से देश को नया रास्ता मिलेगा. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने तय किया है कि लोकपाल सर्च कमेटी 13 फरवरी को बैठक करेगी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा. एक ज्वॉइंट कमेटी का गठन किया गया है, यह एक बिल तैयार करेगी और इसे अगले सत्र में लाया जाएगा.
यूपी में लाखों कर्मचारियों की हड़ताल
6 फरवरी से 12 फरवरी तक के लिए यूपी के कई सारे कर्मचारी संगठनों ने ‘महा हड़ताल’ पर जाने का ऐलान किया है. हड़ताल पर जा रहे उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारियों की मांग है पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू की जाए. दरअसल केंद्र सरकार ने साल 2004 में नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम के लागू होने के बाद जो सरकारी कर्मचारी बहाल हुए वो सभी पुरानी पेंशन स्कीम की जगह एनपीएस के तहत आ गए. इस महा हड़ताल में यूपी के करीब 20 लाख सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे.
यूपी सरकार ने प्रदेश में उसके बाद 4 फरवरी को देर रात एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लागू कर दिया. बता दें कि एस्मा हड़ताल को रोकने के लिए लगाया जाता है. इसके उल्लंघन पर पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है. हड़ताल को देखते हुए प्रदेश में कई जगह धारा 144 भी लगा दिया गया है.
Ind vs NZ: पहला टी20 मैच आज
पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज वेलिंग्टन में खेला जाएगा.
टी20 में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड जबरदस्त हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 6 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. टी20 सीरीज में विराट कोहली कप्तान नहीं होंगे, बल्कि कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)