ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: मोदी मुर्दाबाद के नारे न लगाएं- राहुल, लोन होगा सस्ता?

सुनें आज की बड़ी खबरें...

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले, “मोदी मुर्दाबाद के नारे न लगाएंं”

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि राफेल सौदे पर पीएम मोदी बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. राउरकेला में रैली के दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुर्दाबाद जैसे नारों का इस्‍तेमाल न करने को कहा.

उन्‍होंने कहा कि इस तरह के नारे न लगाए बल्कि प्यार और स्‍नेह से बीजेपी को हराएं. यही कांग्रेस का आधार है. दरअसल हुआ यह है कि राहुल गांधी ने रैली के दौरान जैसे ही नरेंद्र मोदी का नाम लिया तो कांग्रेस कार्य‍कर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर राहुल ने उन्‍हें रोका और कहा, 'इस तरह के शब्‍द बीजेपी-आरएसएस के लोग इस्‍तेमाल करते हैं. हम कांग्रेस में इस तरह के शब्‍दों में भरोसा नहीं रखते क्‍योंकि हम प्‍यार और स्‍नेह में विश्‍वास करते हैं.'

0

सबरीमाला मामले में मंदिर के बोर्ड ने लिया यूटर्न

सबरीमला में 10 से 50 उम्र वाली महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने वाले मंदिर के बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में यूटर्न लिया है. बुधवार को सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिला के प्रवेश वाले फैसले पर दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें सबरीमला का कामकाज देखने वाले त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने हर उम्र की महिलाओं के एंट्री की वकालत की. और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर विचार की जरूरत नहीं है. केरल सरकार ने भी यही बात कही. बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार कर लिया है. अब 13 फरवरी को सबरीमाला मंदिर के कपाट एक बार फिर खुलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोन-सस्ते होने की उम्मीद

आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता में होने वाली एमपीसी की 3 दिवसीय बैठक आज खत्म हो जाएगी. साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज मॉनेटरी पॉलिसी घोषणा में रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कमी हो सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि बैंक से लोन लेना हो सकता है सस्ता. महंगाई में नरमी को देखते हुए सेंट्रल बैंक नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी तक कटौती कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव बाद होगा राम मंदिर निर्मान- RSS

राम मंदिर निर्माण अब चुनाव बाद होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ लोकसभा चुनाव के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू कर देगा, चाहे केंद्र में किसी की भी पार्टी की सरकार बने. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने ऐलान किया था कि वह लोकसभा चुनाव तक के लिए राम मंदिर आंदोलन को रोक रहा है.

उत्तराखंड के देहरादून में मोहन भागवत संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंदिर मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में हुई धर्म संसद के मुताबिक ही मंदिर का निर्माण कियाा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज फिर से ED रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कल पूछताछ की. दिल्ली में ED के दफ्तर में एजेंसी के अधिकारियों की रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसमें हवाला के जरिए पैसा गया था. ईडी की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और राजनीति से प्रेरित हैं. आज फिर से ED रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT रिटर्न के लिए आधार से पैन जोड़ना जरूरी

अब पैन को आधार से बिना लिंक किए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नहीं भरा जा सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) के साथ आधार का लिंक होना अनिवार्य है. जस्टिस ए के सीकरी और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही यह बात साफ कर चुका है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 139AA को बरकरार रखा है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल एक फैसला में कहा था कि आधार योजना संवैधानिक रूप से मान्य है, लेकिन बैंक अकाउंट्स, मोबाइल फोन्स और स्कूल में एडमिशन के लिए आधार लिंक करना जरूरी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×