ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: आज से सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री, रामपाल को उम्रकैद

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबरीमाला में आज से महिलाओं की एंट्री

केरल में भारी तनाव के बीच सबरीमाला मंदिर के दरवाजे आज से सभी उम्र की महिलाओं के लिए खुल जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मंदिर में महिलाओं की एंट्री हो पाएगी या नहीं, अभी ये कहना मुश्किल है. क्योंकि महिलाओं की एंट्री को लेकर अय्यप्पा के अनुयायी जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए भारी तादाद में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
सबरीमाला मंदिर परिसर
(फोटो: पंकज कश्यप के ब्लॉग से साभार)

मंदिर में बुधवार से सालाना पूजा शुरू हो रही है. बड़ी संख्या में महिलाएं दर्शन के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को बसों से घसीटकर उतार दिया.

बता दें कि इस मंदिर में 10 से 50 साल की लड़कियों और महिलाओं की प्रवेश पर पाबंदी थी. लेकिन 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सबरीमाला में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी थी. सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की एंट्री का विरोध करने वालों ने सामूहिक आत्महत्या और तोड़फोड़ की चेतावनी भी दी है.

महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने वालों का तर्क है कि श्री अयप्पा को ब्रह्मचारी और तपस्वी माना जाता है. इसलिए मंदिर में मासिक धर्म के उम्र वाली महिलाओं का जाना गलत है. मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि यहां 1500 साल से महिलाओं के प्रवेश पर बैन है.

रामपाल समेत 15 को उम्रकैद

हिसार की विशेष अदालत ने सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल उसके बेटे विजेंद्र समेत 15 लोगों को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने रामपाल पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
रामपाल को सजा
(फोटो: PTI)

साल 2014 में रामपाल के आश्रम में छापेमारी के दौरान पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ था. छह लोग मारे गए थे. रामपाल ने करीब 23 साल पहले सिंचाई विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सत्संग करने लगा था.

40 करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार विनय मित्तल को इंडोनेशिया से भारत लाया गया

आर्थिक अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बैंक धोखाधड़ी के 7 मामलों में भगोड़ा कारोबारी विनय मित्तल का इंडोनेशिया से भारत लाया गया.

मित्तल का नाम भगोड़े आर्थिक अपराधियों की लिस्ट में टॉप भगोड़ों में शामिल है. इस लिस्ट में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और जतिन मेहता जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों के नाम हैं. सीबीआई ने कॉरपोरेशन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शिकायत के बाद 2014 और 2016 में मित्तल के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. इसके बाद वह देश से भाग गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण रोकने में दिल्ली सरकार फेल तो लगा 50 करोड़ जुर्माना

राजधानी में प्रदूषण को रोकने में नाकाम रहने पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने यह आदेश तब दिया है जब दिल्ली सरकार रिहायशी इलाकों में मौजूद स्टील पिकलिंग यूनिट मतलब स्टील से गंदगी, दाग, जंग हटाने वाली यूनिट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

एनजीटी के मुताबिक रिहायशी इलाकों में स्टील पिकलिंग यूनिट मास्टर प्लान 2021 के हिसाब से सही नहीं हैं. एनजीटी ने तत्काल प्रभाव से इन यूनिट को बंद किए जाने का आदेश दिया है साथ ही दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह तीन सदस्यों वाली एक कमेटी बनाएं और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और रिपोर्ट ट्राइब्यूनल को सौंपें.

एना बर्न्स को 'मिल्कमैन' के लिए मैन बुकर अवॉर्ड

आयरलैंड की राइटर एना बर्न्स को उनकी किताब 'मिल्कमैन' के लिए मैन बुकर अवॉर्ड-2018 से सम्मानित किया गया है. यह किताब एक लड़की की दर्दभरी दास्तां है जो ताकतवर लोगों के हाथों शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित होती है. भारत की अरुंधति राय को 1997 और अरविंद अडिगा को 2008 में मैन बुकर प्राइज से नवाजा जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए बढ़ाई जीपीएफ की ब्याज दर

सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) पर मिलने वाले ब्याज दर में 0.4 फीसद इजाफा कर इसे 8 फीसद कर दिया है. नई दरें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए लागू होंगी. यह दर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के बराबर है. इससे पहले जीपीएफ पर जुलाई सितंबर तिमाही में 7.6% फीसद की दर से ब्याज मिलता था. ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों रेलवे और सुरक्षा बलों के प्रोविडेंट फंड पर भी लागू होगी.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×