ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: अकबर का इस्तीफा मंजूर, दोबारा होगा सिम कार्ड वेरिफिकेशन

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकबर की मोदी दरबार से छुट्टी, राष्ट्रपति ने मंजूर किया इस्तीफा

#MeToo कैंपेन के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपो में घिरे केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर को आखिर इस्तीफा देना पड़ा. राष्ट्रपति ने अकबर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

इस्तीफे पर अकबर ने कहा कि मैंने निजी तौर पर अदालत में न्याय पाने का फैसला किया है, इसलिए मुझे उचित लगा कि मैं पद से इस्तीफा दे दूं.

माना जा रहा है कि इस मामले में सरकार जिस तरह घिर रही थी और चुनावों में इसके बड़ा मुद्दा बनने की आशंका बढ़ रही थी, उसी के देखते हुए अकबर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था. मोदी सरकार में अकबर पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है.

MeToo कैंपेन के जरिए 20 महिलाओं ने अकबर पर यौन उत्पीड़न के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. अकबर की ओर से मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहीं पत्रकार प्रिया रमानी ने मंत्री के इस्तीफे को महिलाओं की जीत बताया. अकबर ने प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. दिल्ली की अदालत इस पर आज सुनवाई करेगी.

0

नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 218 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 218.46 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. नीरव और चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी है और देश से फरार हो चुके हैं.

ईडी ने खुफिया जानकारी के आधार पर नीरव मोदी से जुड़े फायरस्टार ग्रुप से संबंधित हीरे जब्त किए गए हैं, जिसकी बाजार में कीमत 18.76 करोड़ रुपए है. एजेंसी ने चोकसी की बेटी के नाम पर मुंबई के ट्रंप टॉवर में एक फ्लैट जब्त किया है. इसके अलावा विदेश में नीरव के करीबी सहयोगी मिहिर भंसाली का 51 करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट जब्त किया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी 10-50 साल की महिलाओं की सबरीमाला मंदिर में एंट्री नहीं

केरल में हिंसक विरोध और तनाव के बीच सबरीमला मंदिर के कपाट बुधवार को खुल गए.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 10 से 50 साल उम्र की कोई भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकी और उन्हें रास्ते से ही लौटना पड़ा.

आस्था का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे लोग सबरीमला जाने के दोनों रास्तों पर जगह-जगह जमा थे. दर्शन करने जा रही महिलाओं पर लोगों ने हमला बोल दिया जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को लोगों से बचाकर निकाला. इस पुरे मामले की कवरेज के लिए जा रहीं कुछ महिला पत्रकारों पर भी हमले किए. उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर को दोबारा कराना पड़ सकता है सिम कार्ड वेरिफिकेशन

50 करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन, या भारत की फोन इस्तेमाल करने वाली आधी आबादी के लिए दोबारा केवाईसी करना सिरदर्द बन सकता है.

टेलीकॉम कंपनियों के आधार इस्तेमाल नहीं करने की स्थिति में यूजर्स का दोबारा फिजिकल वेरिफिकेशन का मुद्दा उठा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों को आधार का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को यूजर्स का दोबारा से वेरिफिकेशन कराना पड़ सकता है.

हालांकि, टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदराराजन ने कहा है कि अगर टेलिकॉम कंपनियों को यूजर्स का दोबारा से वेरिफिकेशन कराना भी पड़ता है तो भी यूजर्स के लिए सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पृथ्वी की दमदार बल्लेबाजी ने मुंबई को पांच साल बाद फाइनल में पहुंचाया

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 237 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने पृथ्वी शॉ का वनडे फॉर्मेट में भी अटैक जारी है. बुधवार को विजय हजारे ट्रोफी के सेमीफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली. शॉ ने सिर्फ 44 बॉल में 61 रन जड़ दिए. पृथ्वी और की आक्रामक पारियों का ही कमाल था कि बारिश के कारण प्रभावित मैच को वीजेडी मेथड से मुंबई ने 60 रन से जीतकर फाइनल में एंट्री की. बता दें कि पृथ्वी की दमदार बल्लेबाजी और कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 55 रनों की पारी ने मुंबई को पांच साल बाद फाइनल में पहुंचा दिया है.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×