महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा, एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्माचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 12 फीसदी कर दिया है. कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. यह फैसला 1 जनवरी, 2019 से लागू होगा जिसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा. सरकार के इस फैसले से 9,168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ये भी देखें- मोदी कैबिनेट का फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता
तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी
मंगलवार को हुए मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के अलावा दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल और ट्रिपल तलाक बिल पर अध्यादेश को मंजूरी देने के अहम फैसले लिए. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि कैबिनेट ने तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले ही इस अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.
एक ही बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को खत्म करने के संबंध में संसद में पेश बिुल फिलहाल राज्यसभा में लंबित है.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहुंचे भारत
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. दक्षिण एशियाई देशों के दौरे पर निकले सऊदी प्रिंस का भारत दौरा ऐसे वक्त में हुआ जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. लिहाजा दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच आर्थिक करार भी होंगे.
सऊदी प्रिंस के भारत दौरे के दौरान हाउसिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश को लेकर 5 समझौते होंगे. इसके अलावा रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा संभव है.
ये भी पढ़ें- भारत पहुंचे सऊदी क्राउन प्रिंस, PM मोदी ने किया स्वागत
वाद, विवाद और संवाद के स्तंभ नामवर सिंह नहीं रहे
हिंदी के मशहूर साहित्यकार और समालोचक डॉक्टर नामवर सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स में मंगलवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. खराब सेहत की वजह से नामवर सिंह पिछले एक महीने से एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती थे.
ये भी पढ़ें- वाद, विवाद और संवाद के स्तंभ नामवर सिंह अनंत यात्रा में लीन
धोनी-विराट की भिड़ंत से IPL का आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी पहले दो हफ्ते के शेड्यूल का ही ऐलान किया है.
आईपीएल का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. 2 हफ्ते के शेड्यूल में 5 अप्रैल तक के मैचों का ऐलान किया गया है, जिस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2019: पहला मैच CSK और RCB के बीच,BCCI ने जारी किया शेड्यूल
मुसीबत में फंसे हैं तो 112 नंबर पर डायल करें
अगर आप किसी मुसीबत में फंसे हैं तो 112 नंबर पर डायल करें, फौरन मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने इसे अब कॉमन इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर बना दिया है. 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे मंगलवार को शुरू किया गया. इसी नंबर से पुलिस के 100, आग (101) और महिला (1090) हेल्पलाइन नंबरों की भी मदद मिलेगी. यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं के एक नंबर ‘911’ और ब्रिटेन की 99 की तर्ज पर है.
इस हेल्पलाइन नंबर के साथ ही 112 ऐप भी डेवलप किया गया है जिसे किसी भी मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और इमरजेंसी में सुविधाएं ली जा सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)