एक राष्ट्र, एक चुनाव पर PM मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, ममता-KCR नहीं होगें शामिल
PM मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उन्होंने उन सभी दलों के प्रमुखों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जिनका लोकसभा या राज्यसभा में कम से कम एक सदस्य है. इस बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार, 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के इस साल 150वें जयंती वर्ष को मनाने समेत कई मामलों पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विषय पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अपने रुख को लेकर आज फैसला करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में भाग नहीं लेंगी.
आज चुना जाएगा लोकसभा का नया अध्यक्ष
लोकसभा के नए अध्यक्ष का चयन आज किया जाएगा. लगातार दूसरी बार बीजेपी की टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गये ओम बिड़ला लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हैं. उनका अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. बिड़ला के नाम के प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेडी और एनडीए के घटक दलों शिवसेना, अकाली दल और एलजेपी समेत कई और दलों के सदस्य शामिल हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने मंगलवार को फैसला किया कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में वो भी एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करेगा.
बिहार में बुखार से 111 बच्चों की मौत, CM के खिलाफ PIL दायर
बिहार में ‘चमकी’ बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अब ये संख्या बढ़कर 111 हो गई है. और करीब 300 अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं. वहीं, दूसरे छोटे अस्पतालों में या बिना इलाज के मरे बच्चों का अभी आकलन नहीं किया गया है. चमकी बुखार एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम को कहा जा रहा है. इस मामले में सुस्ती का आरोप लगाते हुए राज्य के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जनहित याचिका डाली गई है. इस पीआईएल में नीतीश के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी नामजद किया गया है. अब मामले की सुनवाई 26 जून को होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में बुखार से 109 बच्चों की मौत के 5 ‘गुनहगार’
100 दिन का ऐजेंडा बनाने में जुटे PM मोदी
PM मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट से पहले 100 दिन के ऐजेंडे को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. कल पीएम ने वित्त और दूसरे अहम मंत्रालयों के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था में जान फूंकने और एम्पलॉमेंट जनरेशन को ध्यान में रखते हुए सरकार के 100 दिन के ऐजेंडे को अंतिम रूप दिया गया. माना जा रहा है कि बैठक में किसानों की आय को दोगुना करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सबको पेयजल, सबको बिजली समेत प्रधानमंत्री की आगे आने वाली महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई.
मोर्गन के नाम हुआ एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड
ICC वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड ने मंगलवार को अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जोए रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के मारे. इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है.
वहीं आज वर्ल्ड कप में शाम 3 बजे से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)