ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: देश को मिला पहला लोकपाल, एक अप्रैल से घर होंगे सस्ते

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश को मिला पहला लोकपाल

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बिल जनवरी 2014 में पास हुआ था, लेकिन देश को पहला लोकपाल मिलने में 5 साल लग गए.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और मशहूर वकील मुकुल रोहतगी की सेलेक्शन कमेटी ने उनके नाम पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद उनका नाम राष्ट्रपति के पास भेजा गया था.

जस्टिस दिलीप बी. भोसले, जस्टिस पी.के. मोहंती, जस्टिस अभिलाषा कुमारी और जस्टिस अजय त्रिपाठी लोकपाल के ज्यूडिशियल मेंबर्स होंगे.

ये भी पढ़ें- आडवाणी, जोशी के खिलाफ फैसला देने वाले पीसी घोष बने पहले लोकपाल

0

लोकसभा चुनाव से पहले अरुणाचल प्रदेश में BJP के 14 MLA ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. सत्ताधारी बीजेपी के 2 मंत्रियों समेत कुल 14 नेताओं ने मंगलवार को पार्टी छोड़कर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने का ऐलान कर दिया. इनमें राज्य के गृह मंत्री कुमार वाई और राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष जारपुम गामलिन, पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन का नाम भी शामिल है.

फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इस साल अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को होने हैं. बीजेपी हाल ही में अरुणाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें इन मंत्री और विधायकों का नाम नहीं था. जिस वजह से इन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

ये पढ़ें पूरी खबर- लोकसभा चुनाव से पहले अरुणाचल में BJP को झटका,14 MLA का इस्तीफा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार रात को जारी की गई इस लिस्ट में केरल और महाराष्ट्र की 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. लिस्ट में केरल से दो और महाराष्ट्र के सात उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं.

कांग्रेस ने महाराष्ट्र की शिरडी (सुरक्षित सीट) से भाऊसाहेब कांबले को टिकट दिया है. बता दें, कांग्रेस अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अप्रैल से PAN कार्ड से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है. टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए पिता-माता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन के जरिये आयकर नियमों में संशोधन किया है. इसके अलावा PAN कार्ड को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन नजदीक आ रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का निर्देश है कि 31 मार्च 2019 तक सभी PAN होल्डर्स इसे आधार से लिंक करा लें. वर्ना वे इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे और न ही
रिफंड ले पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST काउंसिल की मुहर, अप्रैल से घर सस्ते होंगे

एक अप्रैल से घर खरीदना सस्ता होगा. हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर टैक्स रेट में कमी को 1 अप्रैल से लागू करने पर GST काउंसिल ने मंगलवार को मुहर लगा दी. काउंसिल ने बिल्डर को यह अधिकार भी दिया है कि वे चाहें तो 31 मार्च 2019 तक बन रहे प्रोजेक्ट्स पर पुरानी दरें लागू कर सकते हैं. तब उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट भी मिलेगा. लेकिन 1 अप्रैल से नई दरें ही अनिवार्य रूप से लागू होंगी. निर्माणाधीन मकानों पर 12 से घटाकर 5% और किफायती दरों के घर पर 8 से घटाकर 1% GST किया गया था. ये दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी, लेकिन इनमें बिल्डर या डिवेलपर को इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×