ISRO ने रचा इतिहास, ‘कलाम सैट’ किया लॉन्च
ISRO ने एक बार फिर इतिहास रचा है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर में गुरुवार देर रात इसरो ने छात्रों का बनाया सबसे हल्का सैटेलाइट 'कलाम सैट' लॉन्च कर दिया है. छात्रों ने इस सैटेलाइट का नाम पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर 'कलाम सैट' रखा गया है.
इसरो के मुताबिक यह दुनिया का अब तक का सबसे हल्का उपग्रह है. इसरो के पीएसएलवी-सी44 रॉकेट ने भारतीय सेना का सैटेलाइट माइक्रोसैट और छात्रों का बनाया सैटेलाइट कलामसैट लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेस किड्ज नाम की निजी संस्था के छात्रों ने इसे तैयार किया है. इसे सैटेलाइट को वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
अगला सीबीआई चीफ कौन होगा?
सीबीआई में चली कई महीनों की खींचतान के बाद नए सीबीआई चीफ के लिए सेलेक्शन कमिटी की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. चर्चा थी कि इस बैठक में सीबीआई चीफ के नाम पर फैसला हो सकता है. लेकिन इस बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. अब इसके लिए अगली बैठक की घोषणा की जाएगी. जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा.
इस सेलेक्शन कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे.
लोकसभा चुनाव से पहले आया सर्वे, बीजेपी की वापसी मुश्किल
2019 लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही अलग अलग चुनावी सर्वे सामने आ रहे हैं. एबीपी न्यूज के सी-वोटर सर्वे ने चुनाव से पहले देश का मिजाज बताया है. इस सर्वे में बताया गया है कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी के 203 सीटों पर सिमटने का अनुमान है और एनडीए 233 सीटों तक पहुंच सकता है. एनडीए बहुमत से 39 सीट पीछे रह जाएगा.
सर्वे की मानें तो यूपीए को 2019 जनवरी में चुनाव होने पर 167 सीटें मिलेंगी, इसमें कांग्रेस को 109 सीटें मिल रही हैं. वहीं अन्य पार्टियां 143 सीटों पर अपना परचम लहरा सकती हैं.
साथ ही यूपी में एनडीए को भारी नुकसान होता दिख रहा है. सर्वे में किसी भी सरकार को क्लियर मैंडेट मिलता नहीं दिख रहा है.
ICICI बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर के खिलाफ FIR
सीबीआई ने ICICI बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और विडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसी सिलसिले में मुंबई और महाराष्ट्र के चार अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं. यह छापेमारी विडियोकॉन ग्रुप को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से मिले 3,250 करोड़ रुपये के लोन मामले के सिलसिले में हो रही है. आरोपों के मुताबिक, ICICI बैंक ने गलत तरीके से विडियोकॉन को लोन दिया, जिससे बैंक को बाद में 1730 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
यह मामला तब खुला था, जब धूत ने ICICI बैंक से लोन मिलने के बाद अपनी एक कंपनी के जरिए 64 करोड़ रुपये चंदा कोचर के पति दीपक कोचर तक पहुंचाए थे. भारी विवाद के बाद 4 अक्टूबर को चंदा कोचर ने अपना पद छोड़ दिया था.
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल से बैन हटा, टीम में शामिल
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगे बैन के हटने के बाद हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. हार्दिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा होंगे, वहीं केएल राहुल को भी इंडिया A की टीम में शामिल कर लिया गया है.
बता दें कि फिल्म डायरेक्टर करन जौहर के टॉक शो 'कॉफी विथ करन' में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)