'कैफे कॉफी डे' के मालिक वीजी सिद्धार्थ की मौत
सोमवार से लापता 'कैफे कॉफी डे' के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद कर लिया गया है. कर्नाटक की नेत्रावती नदी से उनका शव मिला है. वीजी सिद्धार्थ पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद थे. मेंगलुरु से लौटते वक्त नेत्रावती नदी के पास सिद्धार्थ लापता हो गए थे. गोताखोरों ने इस नदी में उनकी तलाश की थी. इससे पहले एक चिट्ठी सामने आई थी, जिसमें इनकम टैक्स अफसरों की ओर से उत्पीड़न की बात कही गई थी.
देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. डॉक्टरों की इस हड़ताल के चलते तहत देशभर के 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर अस्पतालों की ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे. एसोसिएशन का यह विरोध नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 को लेकर है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बिल मेडिकल फील्ड के लिए उचित नहीं है और इससे कई तरह की चुनौतियां सामने आएंगी. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा कि इस बिल से सिर्फ नीम-हकीमी को वैधता मिलेगी और लोगों की जान खतरे में पड़ जाएंगी, इसीलिए हम बिल का विरोध करते हैं. यह हड़ताल सरकार को बिल की खामियों के बारे में बताने के लिए है.
तीन तलाक बिल राज्यसभा से पास
मुस्लिम महिलाओं से एकसाथ तीन तलाक को अपराध करार देने वाला बिल राज्यसभा से भी पारित हो गया है. संसद के ऊपरी सदन में मुस्लिम महिला विधेयक के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि 84 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया. बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दलों के वोटिंग में हिस्सा न लेने के चलते सरकार को यह बिल पास कराने में आसानी हुई. हालांकि इस विधेयक का तीखा विरोध करने वाली कांग्रेस कई अहम दलों को अपने साथ बनाए रखने में असफल रही. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक तीन तलाक को लेकर 21 फरवरी को जारी किए गए मौजूदा अध्यादेश की जगह ले लेगा.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के कोर ग्रुप के साथ मीटिंग की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी महासचिव राम माधव और प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना सहित जम्मू-कश्मीर के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकता है. इसको लेकर यात्रा के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. बता दें कि काफी वक्त से तमाम विपक्षी पार्टियां जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मांग कर रही हैं.
पृथ्वी शॉ डोपिंग टेस्ट में फेल, 8 महीने के लिए हुए बैन
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने डोपिंग का दोषी पाते हुए 8 महीने के लिए बैन कर दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया. बताया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ ने एक कफ सिरप का इस्तेमाल किया, जिसके चलते उनके शरीर में ये प्रतिबंधित पदार्थ गया. बीसीसीआई के एंटी डोपिंग टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत 22 फरवरी 2019 को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ का सैंपल लिया गया था. इस सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ ‘टर्ब्यूटालीन’ पाया गया. ये पदार्थ खेल में डोपिंग के खिलाफ काम करने वाली संस्था वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा द्वारा बैन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)