ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: बाबरी मामले में आडवाणी पर चलेगा केस? कोहली की तूफानी पारी

बुधवार सुबह की पढ़ें बड़ी खबरें..

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाबरी केस: आडवाणी समेत 13 पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस?

सुप्रीम कोर्ट 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत 13 नेताओं पर आज फैसला सुना सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मई 2010 में नेताओं के खिलाफ साजिश के आरोपों को खारिज करने के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

लालकृष्ण आडवाणी, मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, आचार्य गिरिराज किशोर, अशोक सिंघल और विष्णु हरि डालमिया ने 6 दिसंबर 1992 को मस्जिद गिराए जाने से पहले रामकथा कुंज के मंच से भाषण दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी: केंद्र सरकार

भारत में बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उन्हें जमानत मिल गई. इस बीच, भारत सरकार ने कहा कि माल्या के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी प्रक्रिया जारी है. एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि भारत ने ब्रिटिश अधिकारियों से अपील की थी, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि सेंट्रल लंदन पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के बाद माल्या (61) को हिरासत में ले लिया गया. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बाद में उन्हें 650,000 पाउंड के मुचलके पर जमानत दे दी. मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

IPL 10: गेल और कोहली ने बैंगलोर को दिलाई जरूरी जीत

क्रिस गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) की सलामी जोड़ी की तूफानी पारियों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने मंगलवार को आईपीएल में गुजरात लॉयंस को 21 रनों से हरा दिया. बैंगलोर ने गुजरात के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन 20 ओवरों के खत्म होने तक गुजरात की टीम सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी.

बड़े और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक रन के कुल योग पर अपने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (1) का विकेट गंवा दिया. कप्तान सुरेश रैना ने आते ही तेज शुरुआत की और आठ गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए लेकिन 37 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल का शिकार हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE स्कूलो में दसवीं क्लास तक हिन्दी हो सकती है अनिवार्य

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से जुड़े स्कूलों और सेंट्रल स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए दसवीं क्लास तक हिंदी पढ़ना अनिवार्य हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदी को अनिवार्य करने के लिए संसदीय समिति की एक सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय को हिन्दी भाषा अनिवार्य बनाने के लिए राज्य सरकारों के साथ सलाह कर एक नीति बनाने का भी निर्देश दिया गया है.

राष्ट्रपति के आदेश में कहा गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पाठ्यक्रम में हिन्दी भाषा को अनिवार्य बनाने के लिए गंभीर प्रयास करना चाहिए. पहले कदम के रूप में, हिन्दी को सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय संगठन के सभी स्कूलों में दसवीं क्लास तक एक अनिवार्य विषय बनाया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब लेट हुई ट्रेन तो होगी संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई

ट्रेनों के देरी से चलने की बढ़ती शिकायतों के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे अधिकारियों को कहा है कि वो समय की पाबंदी में सुधार लाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

जोनल प्रमुखों से कहा गया है कि रात में 10 बजे से सुबह सात बजे के बीच रात्रिकालीन पाली में एक वरिष्ठ अधिकारी की तत्काल तैनाती की जाए. तैनात अधिकारी स्थिति की निगरानी करेंगे और ट्रेनों के परिचालन में देरी को रोकने के लिए अगर कोई समस्या है तो उसे दूर करेंगे.

अधिकारियों को लिखे एक पत्र में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है. एक से लेकर 15 अप्रैल के बीच के समय में ट्रेनों के समय से चलने की दर घटकर 79 प्रतिशत रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 84 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें: Exclusive: सुरेश प्रभु ने कहा- रेलवे में तकनीक सुधार पर हमारा जोर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: अप्रैल में गर्मी का 7 साल का रिकॉर्ड टूटा


देश के कई इलाकों पर गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने से पिछले सात सालों में अप्रैल में मंगलवार सबसे गर्म दिन रहा.

इधर, पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. झांसी, आगरा, मेरठ में लू का असर सबसे ज्यादा है.

पश्चिम राजस्थान में कई जगहों पर अधिकतम तापमान के एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की वजह से झुलसाने वाली गर्मी से हल्की राहत मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×