1. MCD में कौन मारेगा बाजी, आज होगा किस्मत का फैसला
दिल्ली MCD चुनाव के रिजल्ट की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होने जा रही है. काउंटिंग के बाद नतीजे सबके सामने होंगे. साउथ एमसीडी, नॉर्थ एमसीडी और ईस्ट एमसीडी में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. एमसीडी में 53.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी एमसीडी की सत्ता पर पिछले 10 सालों से काबिज है.
एक तरफ उसके पास जीत का हैट्रिक लगाने का चांस है, और वही दूसरी तरफ कांग्रेस एमसीडी में अपनी वापसी करना चाहती है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप भी एमसीडी में जीत की उम्मीद लगाए बैठी है.
2. यूपीः योगी सरकार का फैसला, महापुरुषों के नाम पर 15 छुट्टियां रद्द
यूपी में योगी सरकार ने 15 महापुरुषों की जयंती और बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए हैं. सरकार के इस फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब इनको सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट से हटाकर निर्बंधित अवकाश की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. खास बात यह है कि ये सभी छुट्टियां सपा सरकार के समय घोषित की गई थीं.
सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कार्यालयों में छुट्टियां ज्यादा होने के कारण कार्य दिवस कम हो गए हैं. इस दृष्टि से यह फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इन 15 छुट्टियों के दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल-कालेज सभी खुलेंगे. अब छुट्टी नहीं रहेगी. छुट्टी वाले दिन कार्यालयों में जहां काम भी होगा, वहीं एक घंटे इन महापुरुषों के जीवन के बारे में चर्चा, परिचर्चा, सेमिनार आदि कार्यक्रम भी होंगे.
3. चुनाव चिह्न घूस मामले में दिनाकरन गिरफ्तार
चुनाव चिह्न घूस मामले में टीटीवी दिनाकरन और उसके साथी मल्लिकार्जुन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनाकरन पर पार्टी के जब्त किए गए दो पत्तियों वाले चुनाव चिह्न को हासिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को 50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. अपराध शाखा ने उनसे चार दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी.
पुलिस ने बताया कि दिनाकरन ने बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर से मिलने की बात कबूल की है. सुकेश को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया है. एआईएडीएमके लीडर दिनाकरन का कहना है कि उन्होंने चंद्रशेख को कोई पैसा नहीं दिया.
4. योगी कैबिनेट का फैसला: एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन
यूपी की योगी सरकार ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठन करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई.
फैसले की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के गठन की बात कही गई थी. इसी के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है, उन जमीनों और भूमाफियाओं को दो माह में सर्वे कराकर चिन्हित किया जाएगा. इससे पता चलेगा कि कौन-कौन भूमाफिया है और उन्होंने शासन-प्रशासन की मदद से कहां-कहां जमीन कब्जा कर रखी है.
5. कोयला घोटालाः CBI के पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज
सीबीआई ने मंगलवार को पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सिन्हा पर आरोप है कि एजेंसी के प्रमुख पद पर रहते हुए उन्होंने कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी. सिन्हा की भूमिका की जांच का निर्णय सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिन्हा साल 2012 से 2014 तक सीबीआई के डायरेक्टर पद पर थे और इस दौरान उन्होंने कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कई राजनेता और बिजनेसमैन शामिल थे. यह मुलाकात सिन्हा के सरकारी आवास पर होती थी.
6. BCCI ने नहीं घोषित की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम
1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग सभी 8 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारत की टीम का अभी तक कुछ अता-पता नहीं है. आईसीसी ने टीम के ऐलान करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल तय की थी लेकिन बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.
दरअसल, बीसीसीआई आईसीसी के नए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल से नाखुश है. इसके विरोध में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न लेने की चेतावनी भी दी थी. अब इस मॉडल को लागू किया जाए या नहीं इस पर आईसीसी 27 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी.
7. बारिश में धुली बैंगलोर की उम्मीद, रद्द हुआ मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 10 का 29वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. तेज बारिश के चलते इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका. रात 11 बजे मैच को रद्द करने की घोषणा की गई.
दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया गया है. इस मैच ने इस टूर्नामेंट में बैंगलोर की राह मुश्किल कर दी है. बैंगलोर के 8 मैचों में पांच अंक हैं. टूर्नामेंट के प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे अब अपने लगभग सभी मैच जीतने होंगे. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स के 8 मैचों में 9 अंक हैं.
8. पाक हैकर्स को भारतीय हैकर्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 500 वेबसाइट हैक की
मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने इंडिया की 10 वेबसाइट हैक की थी, जिसमें आईआईटी दिल्ली, डीयू और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट शामिल थी. भारतीय हैंकर्स ने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की करीब 500 वेबसाइट हैक कर ली. 'केरल साइबर वॉरियर' नाम के भारतीय हैकर्स ने पाक की वेबसाइट हैक किया है.
पाक हैकर्स ने वेबसाइट्स को हैक करने के बाद वेबसाइट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे पोस्ट कर दिए थे. पाक हैकर्स ग्रुप ने अपना नाम 'पीएचसी' बताया था. 'केरल साइबर वॉरियर' नाम भारतीय हैकर्स ग्रुप ने जो पाक की वेबसाइट हैक की है, उसमें 'पाकिस्तान पीपल्स पार्टी' की वेबसाइट भी शामिल है.
9. सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे नीतीश और तेजस्वी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद होने वाले 25 जवानों को श्रद्धांजली देने नीतीश और तेजस्वी नहीं पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश और तेजस्वी महज 100 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. इन जवानों में शहीद होने वाले 6 जवान बिहार के थे.
रायपुर में श्रद्धांजलि देने के बाद इन 6 जवानों का पार्थिव शरीर मंगलवार की शाम रायपुर से विशेष विमान के जरिए पटना एयरपोर्ट लाया गया था जिसके बाद उन्हें उनके पैतृक निवास भेज दिया गया. इन सब के बीच नीतीश और तेजस्वी के साथ बिहार सरकार का एक भी मंत्री मौजूद नहीं था. हालांकि नीतीश सरकार ने बिहार के शहीदों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
10. राष्ट्रपति पद के लिए आनंदीबेन सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारः स्वामी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल राष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं. स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, "देश के अगले राष्ट्रपति पद के लिए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों में से एक हैं
स्वामी ने इसके बाद प्रतिक्रिया में आए एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम का भी सुझाव दिया गया है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)