1. कानपुर ट्रेन हादसे में 126 की मौत
कानपुर के नजदीक स्थित पुखरायां में रविवार तड़के सुबह हुए ट्रेन हादसे में अब तक 126 से ज्यादा यात्रियों की मौत होने की खबर है. इंदौर से पटना जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से हुए इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
रेलमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 3.5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही यूपी सीएम अखिलेश यादव, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. रेल मंत्री ने इस हादसे की तत्काल स्तर पर जांच कराए जाने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें पूरी खबर
2. आगरा रैली में विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रविवार को आगरा में रैली के दौरान नोटबंदी का विरोध कर रहे राजनेताओं पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और मायावती पर हमला बोला.
कुछ लोगों का सबकुछ बर्बाद हो गया...वो कहते थे, विधायक बनना है तो लाओ इतना पैसा. इसके बाद इस कैश को जमाकर लिया जाता था. लेकिन ये कैश मिडिल क्लास और गरीबों का था.
पढ़ें पूरी खबर
3. नोटबंदी के 13वें दिन विपक्षी दलों की मीटिंग
नोटबंदी का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी के 13वें दिन सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा में मिलना तय किया है.
नोटबंदी का मुखर विरोध कर रही पार्टी टीएमसी ने एनडीए सरकार को इस फैसले को वापस लेने की चेतावनी दी है. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सरकार से कहा है कि अगर जल्द ही ये फैसला वापस नहीं लिया गया, तो वे इसके खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगी.
पढ़ें पूरी खबर
4. कश्मीर के राजौरी में 1 जवान शहीद
कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से जारी भारी गोलीबारी में बीएसएफ हेड कांस्टेबल राय सिंह शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में तीन अन्य भारतीय सैनिक भी घायल हुए हैं.
भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से होती इस फायरिंग का पुरजोर तरीके से जवाब दे रही है.
पढ़ें पूरी खबर
5. एटीएम लाइनों में खड़े लोगों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी के 13वें दिन दिल्ली के जकारिया नगर क्षेत्र में एटीएम की लाइनों में लोगों से मिले. कांग्रेस उपाध्यक्ष इससे पहले भी एसबीआई की कनॉट प्लेस ब्रांच पहुंचने के साथ ही एटीएम की लाइन में लग चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)