1. पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी जू यिंग ताई को जबरदस्त पटखनी दी है.
पढ़ें पूरी खबर
2.एमनेस्टी इंटरनेशनल पर देशद्रोह का मामला दर्ज
बेंगलुरु पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की शिकायत पर एमनेस्टी इंटरनेशनल पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ‘ब्रोकेन फैमिलीज’ नामक सेमिनार आयोजित किया था. शिकायत के मुताबिक, इस सेमिनार में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे.
एमनेस्टी इंटरनेशनल की इस सेमिनार में कई कश्मीरी परिवारों को बुलाया गया था.
पढ़ें पूरी खबर
3. गुजरात में तेज हुआ दलित आंदोलन
गुजरात में दलित अस्मिता आंदोलनकारियों ने मांगे न मानने पर रेल रोको आंदोलन करने की धमकी दी है. इस आंदोलन में मुस्लिम समुदाय ने भी हिस्सेदारी दिखाते हुए रैली स्थल पर दलित-मुस्लिम भाई-भाई के नारे लगाए.
पढ़ें पूरी खबर
4. केजरीवाल सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई
अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी की दर को बढ़ाकर मजदूरों को लुभाने की कोशिश की है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिनके जीवन में कम है, उनके लिए कानून में अधिक होना चाहिए. इसलिए हमने दिल्ली की न्यूनतम मजदूरी में करीब 50 फीसदी वृद्धि करने का फैसला किया है.
पढ़ें पूरी खबर
5. पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
बीती रात के बाद से देशभर में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये की कटौती की गई है तो वहीं डीजल 2 रुपये सस्ता हुआ है.
पढ़ें पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)