1. कुलभूषण को फांसी होगी या नहीं? आज फैसला सुनाएगी ICJ
पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कथित जासूस कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत आज गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी. भारत की पहल पर इस मामले की सुनवाई सोमवार को हुई थी, जिसमें भारत के साथ-साथ पाकिस्तान ने भी अपना पक्ष रखा था.
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने एक बयान में कहा कि कुलभूषण जाधव मामले में तत्काल कदम उठाने के भारत के अनुरोध पर अदालत अपना फैसला भारतीय समयानुसार गुरुवार दोपहर 3.30 बजे सुनाएगी. बयान के मुताबिक, अदालत के अध्यक्ष रॉनी अब्राहम फैसला पढ़ेंगे.
2. लड़के को रिवॉल्वर के दम पर मंडप से भगाने वाली दुल्हन वर्षा साहू गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी के मंडप से दूल्हे को तमंचे के दम पर अगवा कर ले जाने वाली लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लड़की को बांदा से गिरफ्तार किया है, हालांकि अगवा किए गए लड़के के बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़की ने लड़के को इसलिए अगवा किया, क्योंकि वह उसकी शादी से नाराज थी. बता दें कि सोमवार रात एक लड़की ने तमंचे के दम पर दूल्हे को शादी के मंडप से अगवा कर लिया था. मौदहा कोतवाली के भवानी गांव में एक शादी समारोह के दौरान अचानक एक लड़की तीन लोगों के साथ स्कॉर्पियो से शादी के मंडप में पहुंची और दूल्हे के सिर पर तमंचा सटाकर उसे अगवा कर ले गई थी. पुलिस के मुताबिक, ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दूल्हे के अगवा करने वाली लड़की से प्रेम संबंध थे. लेकिन दूल्हा उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी रचा रहा था.
3. जेटली की सेना को सलाह, पाक के दुस्साहस का दें माकूल जवाब
पाकिस्तान सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर दो सुरक्षा कर्मियों का सिर कलम किये जाने की घटना के कुछ दिन बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को सेना से कहा कि वह सीमापार से किसी भी तरह के दुस्साहस का माकूल जवाब देने के लिये तैयार रहे.
जेटली ने जम्मू कश्मीर में एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थति की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा बलों से विरोधी तत्वों के साथ दृढ़ता से निपटने को कहा लेकिन मासूम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. रक्षा मंत्री ने सभी सैनिकों से अपना अच्छा काम जारी रखने और खुराफाती तत्वों के साथ कड़ाई से निपटने के दौरान मासूम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कमांडरों से नियंत्रण रेखा के ईद गिर्द कड़ी निगरानी रखने और सीमापार से किसी भी तरह के दुस्साहस का माकूल जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा है.
4. एक्ट्रेस रीमा लागू का मुंबई में देहांत
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में मशहूर अदाकारा रीमा लागू का देहांत हो गया. बताया जा रहा है उन्होंने रात 3.15 बजे आखिरी सांस ली. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. उन्हें मुंबई के कोकिलाबने अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रीमा ने टीवी के सीरियल 'तू तू मैं मैं' में सास की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों ने बहुत पंसद किया था. रीमा ने 'मैंने प्यार किया', 'आशिकी', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'वास्तव', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था.
5. शरद पवार ने विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से किया इनकार
विपक्ष की लगातार राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने की कोशिश को लेकर एक और खबर सामने आई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बुधवार को कहा है कि पार्टी के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विपक्षी पार्टियों का संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की पेशकश ठुकरा दी है. मलिक ने कहा कि पवार पहले ही कह चुके हैं कि वह चुनाव लड़ने में रूचि नहीं रखते.
सोनिया सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर सर्वसम्मति से विपक्ष का एक राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा करने में लगी हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)