ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q बुलेटः गुजरात दौरे पर पीएम, पाक ने कहा- ICJ के फैसले से बाध्य

पढ़िए- सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार से दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं. यहां वह 23 मई को गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की सालाना आम बैठक में शिरकत करेंगे. सोमवार को वह कच्छ जाएंगे, जहां वह कांडला में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और नर्मदा जल पंपिंग स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पढ़िए- सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
पीएम मोदी. (फोटो: PTI)

प्रधानमंत्री 23 मई को गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की सालाना बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2.20 बजे भुज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकोप्टर से 2.25 बजे कंडला के लिये रवाना होंगे और दोपहर 2.45 बजे कंडला एयरपोर्ट पहुंचेगे. मोदी दोपहर 3 बजे कंडला पोर्ट के एग्जिबिशन ग्राउन्ड पहुंचेंगे, जहां वह शिलान्यास, अवॉर्ड कार्यक्रम और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह शाम 4 बजे कंडला पोर्ट से कंडला एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. लग्जरी तेजस एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाएंगे रेलमंत्री सुरेश प्रभु

लंबे इंतजार के बाद भारतीय रेलवे के बेड़े में एक और नूर जुड़ने जा रहा है. हाईटेक ट्रेन तेजस पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु आज सोमवार को मुंबई में तेजस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कई हाई टेक फीचर्स से लैस इस ट्रेन का किराया भी राजधानी, शताब्दी के मुकाबले कुछ ज्यादा होगा.

पढ़िए- सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

मुंबई से गोवा तक शुरू की जा रही इस ट्रेन को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 30 फीसदी सीटों की बुकिंग हो चुकी है. इस ट्रेन की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसके अलावा ट्रेन में मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक गेट, प्रत्येक सीट पर एलईडी, सीसीटीवी और बर्थ रीडिंग लाइट जैसी तमाम सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा पेसेंजर्स की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए आरामदायक सीटें भी लगाई गईं हैं.

3. बाबरी मस्जिद मामले पर अब हर दिन होगी सुनवाई

अयोध्या बाबरी मस्जिद केस में लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट अब हर दिन सुनवाई करेगी. इस मामले में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित कुल 12 लोगों पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है.

बीते 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 लोगों को दोषी करार दिया था. साथ ही कोर्ट ने मामले को लखनऊ भी ट्रांसफर कर दिया था. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल कोर्ट को मामले की रोजाना सुनवाई और 2 साल में सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. जाधव के सुरक्षित होने पर बोला पाक, कहा- ICJ के फैसले से बाध्य

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं. बासित ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिल का फैसला मानने के लिए बाध्य है. उन्होंने कहा, आईसीजे ने अभी अंतिम फैसला नहीं सुनाया है, इसलिए पाकिस्तान को अंतिम फैसला आने तक इंतजार करना होगा.

पढ़िए- सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित (फोटो: IANS)  

दरअसल, पाकिस्तान ने बीते साल भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी मामले में गिरफ्तार किया था और अप्रैल, 2017 को फांसी की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में इस मामले के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके तरह पाकिस्तान पर जाधव को फांसी देने पर रोक लग गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. योगी सरकार में खत्म होगा अल्पसंख्यक कोटा

यूपी की योगी सरकार समाज कल्याण विभाग की तमाम योजनाओं में अल्पसंख्यकों को दिये जाने वाले 20 फीसदी कोटे को खत्म करने पर विचार कर रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार ने शुरुआती साल में ही 20 प्रतिशत कोटे को मंजूरी दी थी. लेकिन अब मौजूदा समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इस कोटे को खत्म करने की सहमति दे दी है. उन्होंने कहा, 'सरकारी योजनाओं में कोटा देना उचित नहीं है. हम इसे समाप्त करने के पक्षधर हैं. योजनाओं से बिना भेदभाव के सभी का विकास होना चाहिए.'

पढ़िए- सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
योगी आदित्यनाथ. (फोटो: Ians)

इस प्रस्ताव को योगी कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां इसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. दरअसल, नई सरकार के गठन के साथ ही अल्पसंख्यकों को दिए जा रहे इस कोटे को खत्म किए जाने की बात शुरू हो गई थी. फिलहाल, कुल 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 फीसदी कोटे का लाभ दिया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा योजनाएं समाज कल्याण और ग्राम विकास विभाग की हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×