अगले साल केंद्र सरकार में आएगी नौकरियों की भरमार
अमेरिका की वीजा नीतियों को लेकर हो रहे विवाद के बीच एक खबर आपका दिल खुश कर सकती है. अगले साल तक केंद्र सरकार करीब 3 लाख नौकरियां लाने वाली है. फाइनेंस मिनिस्टर के बजट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है.
जानकारों का कहना है कि 2018 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 35.67 लाख होने का अनुमान है जो 2016 की 32.84 लाख संख्या के मुकाबले 2.83 लाख अधिक है.
उत्तराखंड: बीएसपी के प्रत्याक्षी की मौत, मतदान टला
कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से रविवार को उत्तराखंड बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनके साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं.
हादसा उस वक्त हुआ, जब कुलदीप चुनाव प्रचार खत्म कर कर्णप्रयाग जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार ने संतुलन खो दिया और खाई में जा गिरी. चुनाव आयोग ने 15 फरवरी को इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया है. उत्तराखंड में 70 में से अब कुल 69 सीटों पर मतदान होंगे.
यूपी के 67 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
यूपी में दूसरें चरण के 11 जिलों में मतदान 15 फरवरी को होना है. यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार आज (सोमवार) थम जाएगा. इन 67 सीटों पर 721 प्रत्याक्षी के लिए मतदान किए जाएंगे.
पश्चिम यूपी के जिन 11 जिलों में मतदान होना है उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, अमरोहा, संभल, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं.
भाषण के दौरान भावुक हुईं शशिकला,कहा महिलाओं के लिए राजनीति मुश्किल
शपथ ग्रहण न कर पाने और सांसदों का साथ छोड़कर चले जाने के बीच एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला ने रविवार को कहा कि एक महिला के लिए राजनीति में रहना बहुत मुश्किल है, जयललिता के समय में भी ऐसा था, लेकिन उन्होंने मुश्किलों पर जीत पाई. गौरतलब है कि अपने भाषण के दौरान शशिकला भावुक भी हो गईं.
शशिकला ने कहा, ‘‘पार्टी की महासचिव होने के नाते मैं कह सकती हूं कि अन्नाद्रमुक सरकार निश्चित ही अगले साढे़ चार साल तक बनी रहेगी और लोगों की सेवा करती रहेगी."
शाहरुख को मिलना चाहिए था ऑस्कर अवॉर्ड: पाउलो कोएल्हो
मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो का कहना है कि शाहरुख खान फिल्म 'माय नेम इज खान' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के पात्र थे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता तो वह यह अवॉर्ड डिजर्व करते थे. शाहरुख की फिल्म 'माय नेम इस खान' को 7 साल पूरे हो गए हैं.
कोल्हो ने करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'उनकी पहली और इकलौती फिल्म जो मैंने देखी वह 'माय नेम इज खान' है. फिल्म तो बेहतरीन है ही यदि हॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता तो शाहरुख खान इस फिल्म के लिए ऑस्कर डिजर्व करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)