1. पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं ट्रंप: व्हाइट हाउस
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में 1 वीजा में संभावित बदलावों को लेकर भारत की चिंताओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम की अमेरिका यात्रा 25 जून से शुरू होगी. मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत से द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिलेगी.
2. महात्मा गांधी की पोती ने कहा शाह की टिप्पणी से पहुंचा गहरा आघात
महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. तारा ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में बयान जारी कर कहा है कि अमित शाह ने गांधीजी के लिए 'चतुर बनिया' शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें गहरा आघात लगा है.
तारा गांधी ने एक विज्ञप्ति में कहा है, “मोहनदास करमचंद गांधी की जैविक पौत्री होने के नाते मेरी स्वाभाविक प्रतिक्रिया है कि मुझे गहरा आघात लगा. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मैं भी अपनी निष्पक्ष प्रतिक्रिया देना चाहती हूं.”
3. CBSE में अगले साल से खत्म होगी मॉडरेशन पॉलिसी
2018 से सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में छात्रों को नंबर बढ़ाकर नहीं दिए जाएंगे. एचआरडी मिनिस्ट्री इस परंपरा को खत्म करने जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक इंटर बोर्ड वर्किंग ग्रुप का गठन किया है. जो नंबर बढ़ाकर देने की परंपरा को रोकने के लिए योजना तैयार करेंगे. वैसे ये परंपरा इसी साल खत्म होने वाली होनी थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी.
4. चैम्पियंस ट्रॉफीः पाकिस्तान ने श्रीलंका के मुंह से छीनी जीत
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अहम समय पर मोहम्मद आमिर के साथ जरूरी साझेदारी कर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली.
इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 49.2 ओवरों में 236 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस मामूली से लक्ष्य को पाकिस्तान ने संघर्ष करते हुए 44.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल करते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया.
5.पाकिस्तान से इलाज के लिए भारत आया रोहान
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भले ही अच्छे ना हों लेकिन भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की विशेष पहल के बाद पाकिस्तान के चार महीने का रोहान इलाज के लिए भारत पहुंच चुका है. रोहान के दिल में छेद है. रोहान के माता-पिता पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले हैं.
रोहान का इलाज पाकिस्तान में संभव नहीं होने की वजह से रोहान के पिता भारत में इलाज कराना चाह रहे थे. भारत आने के लिए वह कई महीने से वीजा लेने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था.जब ऑफिसियल तरीकों से वीजा नहीं मिला तो रोहान के पिता कनवाल सादिक ने ट्विटर का सहारा लिया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)