1 - पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर सियासत
पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल द्वारा वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर सुसाइड पर सियासत जारी है. ग्रेवाल के पार्थिव शरीर का आज भिवानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन पूर्व सैनिक के घर पहुंच चुके हैं.
2 - अखिलेश यादव आज से शुरु करेंगे रथ यात्रा
यूपी सीएम अखिलेश यादव गुरुवार से रथयात्रा शुरु करने वाले हैं. लखनऊ से शुरु होने वाली इस रथयात्रा में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सीएम अखिलेश को हरी झंडी दिखाएंगे.
रथयात्रा के रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.
3 - आपातकाल पर बात जरूरी ताकि कोई इसे दोहराने की हिम्मत न करे - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिए जाने वाले प्रोग्राम में शामिल होकर आपातकाल के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के राजनीतिकरण का दौर खत्म हो चुका है और इस बारे में खुलकर बात होनी चाहिए ताकि कोई नेता इसे दोहराने की हिम्मत न कर सके.
पढ़ें पूरी खबर
4 - भारत ने सुरक्षा कारणों से पाक से वापस बुलाए 8 भारतीय
भारत सरकार ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में कार्यरत 8 भारतीयों को सुरक्षा कारणों के चलते भारत वापस बुला लिया है.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स द्वारा इन भारतीय अधिकारियों की तस्वीरें और पहचान जारी करने की वजह से इनकी सुरक्षा को खतरा हो गया था. इसके साथ ही दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत 6 पाकिस्तानी अधिकारियों के पाकिस्तान लौट गए हैं.
पढ़ें पूरी खबर
5 - भोपाल एनकाउंटर - ज्यादातर गोलियां कमर के ऊपर लगीं
भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए आठ सिमी आतंकियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि ज्यादातर गोलियां कमर के ऊपर मारी गई हैं. हालांकि, रिपोर्ट में ये सामने नहीं आया है कि गोलियां कितनी दूरी से चलाई गई हैं.
पढ़ें पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)