ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: स्मृति ईरानी ने डिग्री दिखाने से रोका था, कटक में वनडे आज

‘टॉक टू एके’ मामले में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच, गरीबों को सस्ते घर के लिए हो सकता है बेनामी संपत्ति का इस्तेमाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्मृति ईरानी ने डिग्री दिखाने से किया था मना: डीयू

दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को बताया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शैक्षणिक योग्यता का खुलासा करने से मना किया था. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने यह जानकारी केंद्रीय सूचना आयोग को दी है. आयोग ने अब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग को केंद्रीय स्मृति ईरानी के शैक्षणिक विवरण से जुड़े सभी रेकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया है.

‘टॉक टू एके’ मामले में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच, गरीबों को सस्ते घर के लिए हो सकता है बेनामी संपत्ति का इस्तेमाल
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो: Facebook)

आयोग के समक्ष रेकॉर्ड प्रस्तुत करने में विफल रहने के लिए डीयू के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी को एक ताजा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कपड़ा मंत्री ने कहा कि लोग उनके नर्सरी के रेकॉर्ड भी मांगने को स्वतंत्र हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास ने बीजेपी में शामिल होने की बात को नकारा

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को उन्होंने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तमाम पार्टियों के नाम लिखते हुए कहा कि वह ये सब ज्वाइन कर रहे हैं.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा कि यह भी लिखा कि सूत्रों के मुताबिक पीएम टीडीपी में शामिल हो रहे हैं. आगे वह लिखते हैं, ''मैं आप लोगों कि तरह ही मजाक कर रहा हूं.''

दरअसल, मीडिया में बुधवार को यह खबर काफी चल रही थी कि विश्वास यूपी के साहिबाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं. इन खबरों में यह भी बताया जा रहा था कि विश्वास और बीजेपी की बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द इसका ऐलान हो सकता है.

कटक में खेला जाएगा इंडिया और इंग्लैंड का दूसरा वनडे

इंडिया और इंग्लैंड की बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को कटक में खेला जाएगा. टीम इंडिया जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. यह दोपहर 1.30 बजे बाराबती स्टेडियम में शुरू होगा. यहां टीम इंडिया का रेकॉर्ड अच्छा ही रहा है, यहां भारत ने 15 में से 11 मैच जीते है.

‘टॉक टू एके’ मामले में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच, गरीबों को सस्ते घर के लिए हो सकता है बेनामी संपत्ति का इस्तेमाल
ड्रिंक्स के दौरान सलाह मशवरा करते कोहली और धोनी (फाइल फोटो: BCCI )

पुणे वनडे में इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 350 रन बनाए थे लेकिन भारत की ये मैच जीत लिया था. इस मैच में विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार शतक जमाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेनामी संपत्ति के पैसे से गरीबों को मिलेंगे सस्ते घर?

नोटबंदी जैसे बड़े फैसले के बाद के बाद अब केंद्र सरकार बेनामी संपत्ति पर अहम नकेल कस सकती है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिवों के समूह ने केंद्र सरकार को सौंपी अपनी सिफारिशों में कहा है कि बेनामी संपत्तियों की नीलामी कर दी जाए और उस पैसे का इस्तेमाल गरीबों के लिए सस्ते घर बनाने में किया जाए.

‘टॉक टू एके’ मामले में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच, गरीबों को सस्ते घर के लिए हो सकता है बेनामी संपत्ति का इस्तेमाल
(फोटो: Reuters)

सिफारिश में यह भी कहा गया है कि कालेधन का बड़ा हिस्सा बेनामी प्रॉपर्टी की खरीद में लगाया जाता है. लेकिन इस कदम से गरीबों और निम्न मध्यवर्गीय लोगों का भला होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रारंभिक जांच की दर्ज

सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की है. मनीष सिसोदिया पर आम आदमी पार्टी सरकार के सोशल मीडिया कैंपेन "टॉक टू एके" से जुड़ी कथित नियमों के उलंघन का आरोप है.

‘टॉक टू एके’ मामले में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच, गरीबों को सस्ते घर के लिए हो सकता है बेनामी संपत्ति का इस्तेमाल
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो: ANI)

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत है कि दिल्ली की एक बड़ी पब्लिक रिलेशन कंपनी को ‘टॉक टू एके’ कैंपेन के लिए कॉन्ट्रैंक्ट दिया गया था. पब्लिक रिलेशन कंपनी की जिम्मेदारी थी की वो मुख्यमंत्री के प्रोग्राम ‘टॉक टू एके’ को सफल बनाये.

शिकायत है कि इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार ने नियमों का उलंघन किया है. साथ ही इस कैंपेन के लिए डेढ़ करोड़ रुपये भी खर्च किये गए हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने पैसे को खर्च किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×