ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: आज जयललिता का अंतिम संस्कार, संसद में विपक्ष का हंगामा

जयललिता का निधन, मुंबई में एक ओर झुका नौसैन्य पोत बेतवा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयललिता का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके पार्टी की मुखिया जे जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे रात निधन हो गया. जयललिता 22 सितंबर से ही अस्पताल में भर्ती थीं. जयललिता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अपोलो हॉस्पिटल से उनके आवास पोज गार्डन ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी.

मंगलवार शाम मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को मरीना बीच पर एमजीआर की समाधी के करीब होगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है. जयललिता के निधन की खबर के बाद एआईएडीएमके पार्टी ऑफिस पर पार्टी का झंडा झुक दिया गया है. तमिलनाडु में सभी स्कूल और कॉलेजों में 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में ATM नहीं चल रहे तो देश में क्या होगा: आजाद

नोटबंदी को लेकर संसद में सोमवार को भी हंगामा बरकरार रहा. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही विपक्ष ने शोर-शराबा किया. दोनों ही सदनों में विपक्ष ने वेतन और पेंशन मिलने में आ रही मुश्किलों को मुद्दा उठाया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकारी कर्मियों और पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रही है और स्थिति वित्तीय आपातकाल जैसी बनी हुई है.

जब संसद के अंदर एटीएम काम नहीं कर रहे हैं तो देश के बाकी हिस्सों में क्या होगा.
गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा में विपक्ष के नेता

इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और सपा ने राज्सभा में जमकर नारेबाजी की.

टाटा समूह किसी की जागीर नहीं : मिस्त्री

टाटा संस से बेदखल किए गए अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने सोमवार को कहा कि "टाटा समूह किसी की निजी जागीर नहीं है." मिस्त्री ने समूह के शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में यह बात कही.

मिस्त्री ने अपने पत्र में कहा,

टाटा समूह किसी की निजी जागीर नहीं है. यह किसी एक व्यक्ति का नहीं है, न ही यह टाटा के ट्रस्टियों का है, न ही यह टाटा संस के निदेशक का है, न ही सक्रिय कंपनियों के निदेशकों का है

उन्होंने लिखा, "टाटा संस, खासतौर पर टाटा के ट्रस्टों की संचालन व्यवस्था में सुधार जरूरी है. सरकार का यह स्वाभाविक दायित्व है कि वह टाटा ट्रस्ट की बिगड़ी संचालन व्यवस्था में सुधार के लिए हस्तक्षेप करे, जो कि सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट हैं और भारत के लोगों की संपत्ति है और यहां पारदर्शी संचालन व्यवस्था लागू की जाए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में एक ओर झुका नौसैन्य पोत बेतवा, दो नौसैनिक की मौत, 15 घायल

जंगी जहाज आईएनएस बेतवा मुंबई में सोमवार को नौसैनिक डॉकयार्ड से बाहर निकलते वक्त एक ओर झुक गया जिससे दो नौसैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि मुंबई की नौसैनिक डॉकयार्ड में यह घटना हुई.

कैप्टन डीके शर्मा ने बताया, 126 मीटर लंबा और 3850 टन भारी पोत डॉकयार्ड से बाहर निकलते वक्त एक तरफ इतना झुक गया कि उसका आगे का खंभा जमीन से जा टकराया. पोत को मरम्मत के लिए डॉकयार्ड में लाया गया था और वापस जल में जाते वक्त पूरा पोत एक तरफ झुक गया.

इस पोत का नाम बेतवा नदी के नाम पर रखा गया है और यह 12 साल से अधिक समय से सेवा में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट बंदी से परेशान भारत में रह रहे रूसी राजदूत

नोट बंदी से परेशान भारत में रह रहे रूस के राजदूत ने भारत को एक पत्र लिख कर नोट बंदी से हो रही दिक्कतों के बारे में कड़े शब्दों में बताया है. पत्र में लिखा है कि डिप्लोमेटिक व्यापर करना तो बहुत दूर की बात है इतने कम कैश से ठीक ठाक डिनर करना भी मुश्किल हो रहा है. रूस भारत के लिए महत्वपूर्ण डिफेन्स संबंधी सामानों का सप्लायर है.

इससे पहले यूक्रेन, कजाकिस्तान, इथियोपिया और सूडान के डिप्लोमेट्स ने कैश विड्रॉल की लिमिट कम होने पर भारत को विरोध पत्र लिख चूके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×