ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: भारतीय के लिए US संसद में मौन, PNB ATM में चूरन वाले नोट

Qबुलेट: वरुण गांधी ने कहा, लोगों को हो सांसद-विधायक को वापस बुलाने का अधिकार, भारतीय इंजीनियर के लिए US संसद में मौन

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कान्‍सस हमले के मृतक के लिए यूएस कांग्रेस में एक मिनट का मौन

यूएस कांग्रेस में अमेरिका के कान्‍सस में मारे गए भारतीय इंजीनियर के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा कि किसी भी तरह के जाति और नस्लवादी हमले की हमारे देश में कोई जगह नहीं है.

Qबुलेट: वरुण गांधी ने कहा, लोगों को हो सांसद-विधायक को वापस बुलाने का अधिकार, भारतीय इंजीनियर के लिए US संसद में मौन

उधर कान्‍सस में हमला करने वाले आरोपी ने कहा है कि उसे लगा मारे गए दोनों व्यक्ति ईरान के थे. आरोपी ने भारतीय इंजीनियर को मारे वक्त कहा था, ''मेरे देश से निकल जाओ.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण ने संसद में पेश किया निजी विधेयक

लोकसभा में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक निजी विधेयक पेश किया है. अगर यह बिल संसद में पास हो गया तो जनता को अपने प्रतिनिधियों के काम से खुश नहीं होने पर निर्वाचन के दो साल बाद बुलाने का अधिकार होगा. प्रस्ताव किया गया है कि किसी क्षेत्र के 75 प्रतिशत मतदाता अगर अपने सांसद और विधायक के काम से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें निर्वाचन के दो साल बाद वापस बुलाया जा सकता है.

Qबुलेट: वरुण गांधी ने कहा, लोगों को हो सांसद-विधायक को वापस बुलाने का अधिकार, भारतीय इंजीनियर के लिए US संसद में मौन

वरुण गांधी ने कहा कि तर्क और न्याय की जरुरत के तहत अगर लोगों को अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है तो अपने कर्तव्य निभाने में असफल होने वाले प्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार भी जनता के पास होना चाहिए.

थमने का नाम नहीं ले रहा है रामजस विवाद

डीयू के रामजस कॉलेज से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोई इसके समर्थन में है तो कोई विरोध में. ताजा मामला बॉलीवुड के संगीतकार जावेद अख्तर और पहलवान योगेश्वर दत्त के बीच गरमागरमी का है. रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच झड़प होने के बाद एक बार फिर नेशनलिज्म का मुद्दा उठ गया है.

इसके जवाब में पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक सेमिनार को लेकर हुई हिंसक झड़प के बाद डीयू स्टूडेंट गुरमेहर कौर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पीएनबी से निकले चूरन वाले नोट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब मेरठ के पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से 2000 के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. SBI की ही तरह इस एटीएम से भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कि जगह 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' के नोट निकले हैं.

Qबुलेट: वरुण गांधी ने कहा, लोगों को हो सांसद-विधायक को वापस बुलाने का अधिकार, भारतीय इंजीनियर के लिए US संसद में मौन
(सांकेतिक फोटो: TheQuint)

शहर के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर सुनील दत्त शर्मा का दावा है कि उन्होंने तेजगढ़ी इलाके के ATM से 2000 के 5 नोट निकाले जिनमें से एक नकली निकला. उनकी शिकायत पर PNB ने ऐक्शन लेते हुए जांच के तहत ATM की CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामान्य से कम रह सकता है मॉनसून

इस साल मॉनसून सामान्य से कम रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने मौजूदा मौसम के मॉडल्स से जानकारी के आधार पर बताया है कि इस साल अल नीनो के प्रभाव से मॉनसून में कम बारिश होने की आशंका है. इस साल अल नीनो के कारण मॉनसून पर प्रभाव पड़ेगा.

Qबुलेट: वरुण गांधी ने कहा, लोगों को हो सांसद-विधायक को वापस बुलाने का अधिकार, भारतीय इंजीनियर के लिए US संसद में मौन
भीषण सूखे ने बर्बाद कर दी किसानों की फसल (फोटोःReuters)

साथ ही दिल्ली में बीते कुछ सालों की तुलना में इस साल सामान्य से कम बारिश की आशंका जताई जा रही है. मॉनसून पर मार्च महीने के अंत में और अप्रैल में और भी स्टीक जानकारी मिलने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×