ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेसः आरुषि केस पर नई डॉक्यूमेंट्री,हार्दिक ने BJP को फटकारा

Q एक्सप्रेस में देखिए मंगलवार दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक ने राहुल से ‘सीक्रेट’ मुलाकात को नकारा, BJP को फटकारा

गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से 'सीक्रेट' मुलाकात की खबरों को पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि वह राहुल गांधी से जब भी मिलेंगे तो वह पूरे देश को बताकर मिलेंगे. इतना ही नहीं हार्दिक ने बीजेपी पर जासूसी करने का आरोप भी लगाया है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर न सिर्फ राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त बताया है. बल्कि बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं.

यहां पढे़ पूरी खबर

आरुषि मर्डर केस पर 192 मिनट की ये पड़ताल सोचने पर मजबूर करती है

ये साल 2008 के आरुषि-हेमराज मर्डर केस पर मयूरिका बिस्वास की डॉक्यूमेंट्री का टाइटल है. ‘बियॉन्ड रीजनेबल डाउट’ टर्म का इस्तेमाल आपराधिक मुकदमों को लेकर किया जाता है. डॉक्यूमेंट्री में यह टर्म देश के संस्थानों की अक्षमता और निजी पूर्वाग्रह पर तल्ख टिप्पणी भी है. सीबीआई ट्रायल कोर्ट ने 2013 में जब तलवार दंपती को ‘बियॉन्ड रीजनेबल डाउट’ के आधार पर दोषी ठहराया था, तब हमारे ड्रॉइंग रूम में भी इस केस को लेकर चर्चा चल रही थी. इन चर्चाओं में हर कोई दावा कर रहा था कि उसे पता है कि 14 साल की आरुषि और हेमराज की हत्या किसने की है.

यहां पढे़ पूरी खबर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बन गया ‘रनवे’, फाइटर जेट का दिखा जलवा

उत्तर प्रदेश का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एक बार फिर इंडियन एयरफोर्स की शान जगुआर, मिराज, सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के ऑपरेशनल एक्सरसाइज की गवाह बन रहा है. मंगलवार को 10 बजे ये अभ्यास उन्नाव के पास बांगरमऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुरू हुआ. इस अभ्यास में इंडियन एयरफोर्स की 16 विमान हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान ये सभी विमान एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास करेंगे.

यहां पढे़ पूरी खबर

सड़क निर्माण पर 7 लाख करोड़ का निवेश, बैंकों को 2 लाख करोड़- जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. जेटली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने इकनॉमी की समीक्षा की है. सरकार सड़कों पर भारी निवेश करने वाली है. कुल 83 हजार किलोमीटर के सड़क-निर्माण में अगले 5 साल में 7 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा. इसके अलावा सरकारी क्षेत्र के बैंकों के लिए भी 2 लाख 11 हजार करोड़ का कैपिटलाइजेशन प्लान बनाया गया है.

यहां पढे़ पूरी खबर

Ex Wife संग छुट्टी मनाकर लौटे ऋतिक रोशन, सुजैन के साथ गए थे गोवा

ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान गोवा में छुट्टी मनाकर लौट आए हैं. ऋतिक अपने पूरे परिवार के साथ गोवा में एक शॉर्ट ट्रिप के लिए गए थे. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक के बीच काफी विवाद रहा जिसके बाद ऋतिक भी खुलकर सामने आए थे.

यहां पढे़ पूरी खबर

हिजबुल कमांडर सैयद सलाहुद्दीन का बेटा दिल्ली में गिरफ्तार

एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है. शाहिद को हवाला फंडिंग केस में अरेस्ट किया गया है. एनआईए ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई.

यहां पढे़ पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×