उत्तर प्रदेश विधानसभा ने की अनुपूरक अनुदान मांगें मंजूर
यूपी सरकार ने विधानसभा में सोमवार को 11,388 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट में 1215 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण के लिए हैं, जबकि 759.48 करोड़ रुपये बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए है. इसके अलावा 519 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग की सड़कों ओर पुलों के निर्माण के लिए रखे गए हैं.
पहली से सातवीं क्लास तक के छात्रों को मुफ्त स्वेटर बांटने के लिए 390 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 413.18 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये, वाराणसी में गंगा नदी और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच सड़कों के विस्तार के लिए 40 करोड़ रुपये, गोरखपुर में बौद्ध संग्रहालय के लिए 75 लाख रुपये की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है.
यूपी से वैष्णो देवी तक बस सेवा शुरू होगी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की लग्जरी बसें अब वैष्णो देवी तक जा सकेंगी और वहां की बसें यूपी आ सकेंगी. इस योजना के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दोनों राज्यों और परिवहन निगम के बीच समझौता होगा. दोनों राज्यों के परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री आवास पर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
हर साल यूपी के कई जिलों से लाखों भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाते हैं. लेकिन हजारों ऐसे यात्री होते हैं, जिन्हें ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलता है. ऐसे में ट्रेन में उनकी यात्रा काफी मुश्किल होती है. इसके अलावा भी भक्तों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ता है. ऐसे में यूपी से जम्मू-कश्मीर तक बस सेवा शुरू होने से मां वैष्णो देवी के दर्शन की इच्छा रखने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्री वैष्णो देवी के साथ ही साथ श्रीनगर, गुलमर्ग, और पहलगांम जैसे पर्यटन स्थलों तक भी जा सकेंगे.
पहले चरण में पश्चिमी यूपी के तीन शहरों से कटरा तक बसों का संचालन शुरू होगा. इसके तहत यूपी के मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से बसे जम्मू-कश्मीर तक आ-जा सकेंगी. इन सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा भी लगा होगा.
हमने किसान को राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनाया: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अपनी सरकार को किसानों की राजनीति एजेंडे का हिस्सा बताया है. सीएम ने विधानसभा में कहा, पहली बार जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति से उबरकर किसी सरकार (बीजेपी) ने किसान को राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनाया है.
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के अनुरुप 2022 तक प्रदेश में सभी गरीब परिवारों को घर मुहैया करा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन का उल्लेख करते हुए शौचालयों के निर्माण की दिशा में सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास गिनाये. प्रयाग में 2019 में होने वाले कुंभ मेले का जिक्र करते हुए कुंभ को यूनेस्को से सांस्कृतिक धरोहर के रुप में मान्यता दिलाये जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
इस दौरान में उन्होंने अयोध्या में रामलला के मंचन, चित्रकूट और काशी सहित कई तीर्थस्थलों के विकास का खाका पेश किया. डाक्टरों की कमी दूर करने सहित स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, बच्चों को स्कूली ड्रेस, जूते और स्वेटर मुहैया कराने के सहित शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, राज्य के बड़े शहरों के बीच हवाई कनेक्टिविटी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों का घर नहीं देने के संबंध में उठाये गये कदमों से सभी सदस्यों को अवगत कराया.
विधायक ने सदन के अनुभव को लेकर पत्नी से हुई बातचीत की शेयर
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंसी -मजाक का माहौल बन गया, जब पहली बार निर्वाचित बीएसपी के एक विधायक ने हंसी मजाक के दौरान कहा कि जनता की डांट सुन रहे हैं, अब पत्नी की भी सुन लेंगे.
प्रश्नकाल के दौरान विधायक अनिल सिंह ने पहली बार सदन में अपने अनुभव को लेकर पत्नी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया. सिंह से जब उनकी पत्नी ने पूछा कि विधानसभा में जाकर कैसा लग रहा है? उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी से कहा, मैंने पत्नी से कहा कि घटिया अनुभव रहा है. गैर मुद्दों पर घंटों चर्चा होती है और अहम विषयों पर कोई सुनने को तैयार नहीं होता.
सिंह ने कहा, "मैं अपना काम धंधा छोड़कर राजनीति में जन सेवा के लिए आया, लेकिन सदन का अनुभव घटिया है. हमारी नेता मायावती कहती हैं कि सदन के कामकाज में अनावश्यक रुप से बाधा ना पहुंचाई जाए फिर विधायक के इस हल्के-फुल्के अंदाज पर अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मुस्कुराते हुए सवाल किया अनुभव सुनकर पत्नी ने क्या बोला? सिंह ने बताया, उन्होंने मुझसे कहा कि बैठिये और अनुभव लीजिए... जवाब पर चुटकी लेते हुए दीक्षित ने मजाकिया लहजे में कहा कि तब तो टीवी पर सीधा प्रसारण देखने के बाद उनकी (पत्नी) डांट सुननी पड़ेगी कि वो (सिंह) खड़े क्यों हुए?
सिकंदरा उपचुनाव का प्रचार अभियान थमा
उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार को थम गया. सत्ताधारी बीजेपी ने भरोसा दिखाया है कि वो इस साल का अंत जीत के साथ करेगी. कानपुर देहात जिले की सिकंदरा विस क्षेत्र पर 21 दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के कारण ये सीट खाली हुई थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पार्टी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह के समर्थन में प्रचार किया था. अजीत, मथुरा प्रसाद पाल के पुत्र हैं. सपा ने सीमा सचान को और कांग्रेस ने प्रभाकर को प्रत्याशी बनाया है. कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से पांच निर्दलीय हैं.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया कि सिकंदरा उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी होगी और अपने जीत का अंतर भी सुधारेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)